नई दिल्लीः अगर आप किसान हैं तो फिर अब आरबीआई (RBI) की तरफ से एक बड़ी राहत का ऐलान कर दिया गया है. किसानों के लिए बिना कुछ गिरवी रखे लोन की सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. अब किसान आराम से 2 लाख रुपये तक का लोन (2 lakh rupee loan) बिना कुछ गिरवी रखे ले सकते हैं. इस सीमा में 40 हजार रुपये का इजाफा किया है.

पहले किसानों को बिना कुछ गिरवी रखे 1.6 लाख रुपये तक का लोन ही मिल पाता था. इससे किसानों के चेहरे पर बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है. आरबीआई (rbi) की तरफ से रेपोरेट (repo rate) में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है. उम्मीद थी कि रेपोरेट (repo rate) दरों में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है, जो किसी बड़े झटके की तरह है. लोन धारकों को उम्मीद थी कि रेपोरेट रेट (repo rate) दरों में कटौती हुई तो फिर बैंक भी कुछ राहत दे सकती हैं.

आरबीआई ने दी खुशखबरी

आरबीआई (rbi) की ओर से किसानों को मिलने वाले बिना गारंटी लोन की लिमिट (loan limit) में बढ़ोतरी कर सबका दिल जीत लिया. अब बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे. आरबीआई का नया नियम (Rbi New Rule) 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा. इसके साथ ही शुक्रवार को चालू वित्त साल (Finance Year) की पांचवीं द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में 11वीं बार नीतिगत दर रेपो में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया है.

आरबीआई (Rbi) ने एक बार फिर इसे 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा है. वहीं, अर्थव्यस्था में नकदी बढ़ाने के उद्देश्य से आरबीआई (Rbi) ने सीआरआर (CRR) को 4.5 प्रतिशत घटाकर 4 फीसदी करने का ऐलान कर दिया है. इस कदम से बैंकों में 1.16 लाख करोड़ रुपये का अधिक कैश का फायदा मिलेगा. इससे बैंकों को फायदा होने वाला है.

जीडीपी पर बड़ा अफडेट

वहीं, मौजूदा हालात को देखते हुए चालू वित्त वर्ष (Finance Year) के लिए जीडीपी (gdp) के अनुमान को 7.2 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत करने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही अक्टूबर एमपीसी (msp) में आरबीआई (rbi) ने देश की जीडीपी (gdp) के 7.2 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ने की संभावना बताई थी. रिजर्व बैंक ने इस वित्त वर्ष में रिटेल महंगाई दर के अनुमान को भी 4.5 फीसदी बढ़ाकर 4.8 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है.