नई दिल्लीः नोट बेचकर 4 लाख रुपये तक आराम से कमाने का सपना पूरा कर सकते हैं. क्या आपको पता है कि इन दिनों वैश्विक मार्केट (International Market) में कुछ ऐसी संस्थाएं हैं जो पुराने नोट और सिक्कों (Coin and Note) को ऊंची-ऊंची कीमतों पर खरीद रही हैं.
जानकर हैरानी होगी कि जिस नोट को 4 लाख रुपये (4 lakh Rupee) में खरीदा जा रहा है, उसकी कुछ जरूरी शर्तें निर्धारित हैं. आप शर्तों के साथ इसे बेचकर अमीर बनने का काम कर सकते हैं. नोट की बिक्री करने से पहले कुछ जरूरी बातों को ध्यान से जान लें. जहां लोगों का सब कंफ्यूजन बिल्कुल खत्म हो जाएगा.
20 के नोट की खासियत
जिस गुलाबी वाले 20 के नोट (20 ka note) की डिमांड बढ़ी हुई चल रही है, उसकी कुछ जरूरी शर्तें निर्धारित हैं. सबसे पहले तो 20 के नोट ( 20 ka note) पर आगे की तरफ सीरियल नंबर 786 लिखा होना जरूरी है. मुस्लिम समाज में इस सीरियल नंबर को बहुत ही लकी और पवित्र माना जाता है. इसके अलावा नोट के पीछे एलोरा गुफाओं की तस्वीर छपी रहती है.
एलोरा गुफाओं में 6वीं से 8वीं शताब्दी के दौरान बने हिंदू, बौद्ध, और जैन मंदिर बना हुआ होना चाहिए. इसके साथ ही नोट के सामने की तरफ महात्मा गांधी की इमेज छपी होना चाहिए. आरबीआई के गवर्नर के हस्ताक्षर होना चाहिए. वहीं,नोट पर राशि 17 भाषाओं में लिखी होनी जरूरी है. सामने की ओर अंग्रेज़ी और हिंदी में लिखा होना जरूरी है.
यहां बेचें नोट
गुलाबी वाले 20 के नोट को बिक्री करना चाहते हैं तो परेशान ना हों. इसके लिए आफको ebay पर जाकर बतौर विक्रेता के रूप में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. नोट की साफ-सुथरी फोटो अपलोड करानी होगी.यहां ग्राहक आपसे ग्राहक खुद व खुद जुड़ने लगेंगे.
Disclaimer
जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेट पर वायरल हो रही पोस्ट के आधार पर ही यह आर्टिकल पब्लिश किया गया है. हालांकि, किसी ने संस्था ने आधिकारिक रूप से नोट की कीमत पर कुछ नहीं कहा है. Timesbull.Com ने जानकारी के उद्देश्य से यह आर्टिकल पब्लिश किया है. हमारा मकसद किसी को भ्रमित करना नहीं बल्कि लोगों को जानकारी देना है. आप तमाम जानकारी जुटाकर ही सेल करें. ठगी का शिकार हुए तो खुद जिम्मेदार होंगे.