नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सेशन की चर्चा अभी से खूब चल रही है. पहले की तरह इस बार भी मुंबई इंडियंस टीम (Mumbai Indians Team) खूब सुर्खियों में है. अगले सेशल के पहले मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नहीं खिलाया जाएगा, क्योंकि उनकर बैन लगा हुआ है. बैन लगने की वजह 17वें सेशन में स्लो ओवर रेट है. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbau Indians) ने तीन बार यह गलती की, जिसके बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए जुर्माने के साथ एक मैच का बैन लगाया.
इसके साथ ही चर्चा शुरू हो गई है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने पहले मैच में किसे कप्तान घोषित करेगी. वैसे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास कप्तान बनाने के विकल्प कई हैं. अब सभी के नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि किस खिलाड़ी को यह कमान सौंपी जाएगी. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.
मुंबई इंडियंस का कौन होगा कप्तान?
आईपीएल (IPL) के 18वें सेशन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने पहले ही मुकाबले में चुनौती से जूझेगी. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अनुपस्थिति में क्या मुंबई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाएगी. कुछ जानकारों के अनुसार, रोहित शर्मा एक मैच के लिए कप्तानी करना स्वीकार नहीं करेंगे. ऐसी स्थित में टीम सूर्य कुमार यादवा को पहले मैच की कमान सौंप सकती है.
सूर्य कुमार यादव इंटरनेशन स्तर पर भारतीय टीम के टी-20 कप्तान भी हैं. ऐसी स्थिति में वे मुंबई इंडियंस की एक मैच के लिए कप्तानी कर सकते हैं. टीम के पास वैसे जसप्रीत बुमराह से भी कप्तानी कराने का रास्ता खुला हुआ है. बुमराह भी समय-समय पर कप्तान की भूमिका निभाते नजर आते हैं. हालांकि, पहले मैच के लिए मुंबई इंडियंस ने अभी कप्तान का ऐलान नहीं किया है.
आईपीएल से जुड़ी जरूरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सेशन का आगाज 14 मार्च 2025 से होने वाला है. इसका आखिरी मुकाबला 25 मई को खेला जाा है. विगत वर्ष की तरह इस बार भी 10 टीमें आईपीएल में हिस्सा लेने वाली हैं. पिछला आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था. उसने निर्णायक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से पटखनी दी थी.
दस साल बाद कोलकाता चैंपियन का खिताब जीत सकी थी. जानकारी के लिए बता दें कि अभी कुछ टीमें ऐसी हैं जिन्होंने कोई भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. इसमें दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं.