Elaichi Ke Totke: अक्सर आपने भी देखा होगा कि कई बार ऐसा होता है ज़ब पूरी मेहनत और सब कुछ अपनाकर करने के बाद भी किस्मत साथ नहीं देती है। ऐसे में इस बात का पता चल जाता है कि किस्मत ही खराब है या कुछ तो बात है जो काम पूरा होते होते अधूरा ही रह जाता है।

ऐसे में अगर आपको भी बार बार यहीं महसूस हो रहा है या आप स्वयं को बहुत ही ज्यादा अकेला महसूस कर रहे हैँ तो आज हम इन आसान से उपायों को बतायेंगे। ये उपाय इतने ज्यादा आसान है कि इन्हें अपनाने से जीवन से जुड़ी सारी दिक्क़तें और समस्याएं दूर हो जाएंगी।

ऐसे में आप भी जानिए इन रामबाण उपायों को:

ज्योतिषशास्त्र में माना गया है बहुत ही ज्यादा कारगर

हरी इलायची के इस टोटके को अपनाने से आपकी किस्मत के बंद ताले भी खुल जाएंगे। इसके पीछे का मुख्य कारण है कि हरी इलायची को ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही ज्यादा असरदार, प्रभावी और कारगर बताया गया है। हरी इलायची के इन उपायों को अपनाने से व्यक्ति जीवन में तररकी पा सकता है और जीवन में आने वाली सभी समस्यायों को दूर कर सकता है। हरी इलायची जीवन में तररकी के लिए बहुत ही ज्यादा प्रभावशाली है।

हरी इलायची मानी जाती है लक्ष्मी माँ कि बहुत ही ज्यादा प्रिय 

ज्योतिषशास्त्रों कि मानें तो हरी इलायची माँ लक्ष्मी जी को बहुत ही ज्यादा प्रिय है। धन प्राप्ति के लिए सात इलायची को लाल रुमाल में लपेटकर तिजोरी के भीतर रख दें। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा और माँ लक्ष्मी कि कृपा भी बरसेगी। हरी इलायची हर तरह के आर्थिक समस्यायों को दूर करने में सक्षम होता है।

हरी इलायची शादी कि रूकावटों को कर देता है दूर

अगर शादी में दिक्कत आ रही हो या रिश्ता तय होते ही बार बार टूट रहा हो तो हरी इलायची को भगवान गणेश कि में चढ़ा दें। प्रतिदिन सोमवार को आपको ये काम करना है। भगवान गणेश जी कि कृपा से ये समस्या आपकी जल्द ही पूरी हो जाएगी।

सोते समय हरी इलायची का इस्तेमाल इन समस्यायों को करता है दूर

यदि कोई बच्चा या व्यक्ति ऐसा है जिसे सोते समय बहुत ही ज्यादा बुरे सपने आते हैँ तो इलायची का ये उपाय बहुत ही ज्यादा मददगार साबित हो सकता है। हरी इलायची के इन उपायों से हर प्रकार कि बुरी से बुरी समस्याएं दूर हो जाती हैँ। जीवन में से कष्ट और परेशानियों को दूर करने के लिए 11 हरी इलायची को लें और उसे अपनी तकिया के नीचे रख दें। ऐसा करने से बुरे सपने हर तरीके के आना पूर्ण रूप से बंद हो जाएंगे।