Vastu Tips: लोग तरह तरह से अपने घरों को डेकोरेट करते हैँ। बहुत से लोग तो पेड़ पौधे लगाते हैँ तो कई लोगों को मूर्तियां और तस्वीरों से घर को डेकोरेट करने का सौख होता है। घर में मौजूद कुछ मूर्तियां ऐसी होती हैँ जो बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव होती है और दिखने में ख़ूबसूरत लगती हैँ। वास्तु में भी जिक्र किया गया है कि इन्हें घर में लगाने से हर तरह कि नेगेटिविटी दूर हो जाती है।

ऐसे में यदि आप इन मूर्तियों को अगर आप अपने घर में रख लेते हैँ तो इससे वास्तु दोष काफी हद तक खत्म हो सकता है। साथ ही घर में आर्थिक तंगी भी दिन प्रतिदिन दूर होती जाती है या खत्म हो जाती है।

ऐसे में आज हम आपको इन मूर्ति के बारे में बतायेंगे, जिन्हें रखना बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ होता है, इसलिए इन्हें अपने घर में जरूर रखें:

कछुए कि मूर्ति

वास्तु के अनुसार मानें तो कछुए कि मूर्ति रखने से लाभ होता है और घर में धन लाभ होता है। कछुआ स्थिरता और दीर्घायु का प्रतीक होता है। इससे घर में चारों ओर पॉजिटिविटी का संचार होता है।

मछली कि मूर्ति

कहते हैँ कि जो लोग भी घर में पीतल या चांदी से बनी मछली को रखते हैँ। उनके घर में सदैव सुख शांति बनी रहती है और जीवन भर खूब तररकी होती है।

ऊँट कि मूर्ति

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि मानें तो ऊँट कि मूर्ति को घर में रखना बहुत ही ज्यादा शुभता का प्रतीक होता है। इसके घर में होने से हर तरह कि नेगेटिविटी जड़ से खत्म हो जाती है और घर में चारों ओर पॉजिटिविटी ही रहती है। इसलिए इसे घर में रखना बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है।

हांथी कि मूर्ति

वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो घर में घर में हांथी कि मूर्ति रखने से व्यक्ति कि ग्रह स्थिति दिन प्रतिदिन मजबूत होती जाती है। साथ ही घर में पॉजिटिविटी का भी संचार होता है। वहीं, इस मूर्ति को बेड रूम में रखना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है।