नई दिल्लीः Honda Active Scooter एक ऐसा लुक है जो खूब लाइक किया जाता है. इस Scooter की खरीदारी को लोगों में गांव से शहरों तक में खूब उत्साह बना रहता है. आपके पास कोई Scooter नहीं तो यह बढ़िया विकल्प है. सबसे खास बात की शोरूम पर भी जाने की जरूरत नहीं होगी. हम आपको Honda Active Scooter के पुराने वाले मॉडल (Old Model) के बारे में बताने जा रहे हैं.

इसका पुराना मॉडल (Old Model) बहुत ही सस्ते में बिक रहा है. इस वेरिएंट को ओनली 15,000 रुपये में खरीद सकते हैं. इसका माइलेज भी एकदम शानदार है. लुक और कंडीशन के मामले में भी नए को टक्कर दे रहा है. कहां से कैसे खरीदेंगे, यह सब आप नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं. Honda Active Scooter की खरीदारी को ग्राहक बिल्कुल भी देर नहीं करें.

Honda Active Scooter यहां से खरीदें

क्या आपको पता है कि Honda Active Scooter को बिक्री के लिए olx पर रखा गया है. ग्राहकों के लिए इस स्कूटर की कीमत मात्र 15,000 रुपये तय है. यह वेरिएंट साल 2011 में शोरूम से खरीदा गया है, जो अब दूसरे ऑनर के पास है. माइलेज (Mileage) की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल में आराम से 50 किमी तक चला सकते हैं. सेकेंड हैंड वेरिएंट (Second Hand Veriant) की सीट भी काफी शानदार है, जिस पर दो व्यक्ति आराम से यात्रा कर सकते हैं.

लुक भी अभी एकदम चमकदार है. डिजाइन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. अगर ग्राहकों ने इसकी खरीदारी करने का अवसर निकाला तो फिर पछतावा करना होगा. olx से खरीदारी पर ग्राहकों को एक मुश्त पूरी रकम चुकानी पड़ेगी. किसी तरह के प्लान का फायदा नहीं मिलने वाला है. इसलिए आप बिना समय गंवाएं इस मौके का लाभ उठा लें.

नए Honda Active Scooter का प्राइस

ग्राहकों को जानकर झटका लगेगा कि शोरूम से खरीदने पर इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शोरूम में Honda Active Scooter की कीमत एक्स-शोरूम 76,684 रुपये निर्धारित की गई है. इस हिसाब से आप 5 गुना कम कीमत में olx से खरीद सकते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Scooter को ईएमआई प्लान पर भी खरीदकर घर ला सकते हैं.