नई दिल्लीः फैंस सुनीता बेबी (Sunita baby) के ठुमकों में भी सपना चौधरी (Sapna choudhary) की झलक देखते हैं. उनके मंच पर कदमताल करते ही हर किसी का दिल धड़क जाता है. आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी (Sunita baby) की चाहत में हर कोई दीवाना हो रहा है. कहने के लिए तो हरियाणवी इंडस्ट्री (Haryanvi Industry) में सपना चौधरी (Sapna choudhary) को फर्स्ट डांसर माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता कि अब ऐसा नहीं है.
इस इंडस्ट्री में कई क्वीन ऐसी हैं जो हर किसी को सोचने के लिए मजबूर कर देती हैं. सुनीता बेबी (Sunita baby) की लोकप्रियता का अंदाजा उनके वायरल हो रहे वीडियो से ही लगा सकते हैं.
सुनीता बेबी ने मचाया धमाल
इस बीच उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाने का काम कर रहा है. आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी (Sunita baby) मंच पर कूद-कूदकर बवाल ठुमके लगा रही हैं. फैंस की भीड़ भी उनका अंदाज देखती नहीं थक रही.
इससे पहले भी उनके लटके-झटके लोगों के बीच धमाल मचाने का काम कर चुके हैं. आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा, जो लोगों के बीच बवाल मचाती जा रही हैं.
रंगीली गाने पर लोगों की भीड़ बेकाबू
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे गाने के बोल बहू रंगीली पर सुनीता बेबी नाचती हुई एकदम क्यूट दिख रही हैं. फैंस भी डांस वीडियो कमेंट सेक्शन में अलग ही अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस डांस वीडियो को करीब 19 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. डांस वीडियो कुल 3.01 मिनट का है. इसे करीब एक साल पहले पोस्ट किया गया है.
इसके अलावा भी सुनीता बेबी के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जहां फैंस का खूब सपोर्ट मिलता दिखता है. जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणवी सिनेमा में सपना चौधरी का अभी तोड़ मिलता नहीं दिख रहा है. हालांकि, गदर कई डांसर मचा रही हैं.