नई दिल्लीः Bajaj Platina 110 बाइक को माइलेज की रानी कहा जाता है. शानदार माइलेज की वजह से ही इसे खरीदने को लोगों में बड़ा उत्साह बना रहता है. अगर आप बाइक की खरीदारी करना चाहते हैं तो इसके पुराने मॉडल को कुल 18,000 रुपये में खरीद सकते हैं. यह एक बढ़िया वेरिएंट है. जिसका लुक और डिजाइन एकदम आकर्षण का केंद्र बना रहता है.
इसका सेकेंड हैंड मॉडल मिडिल क्लास की पसंद बना हुआ है. बाइक का सीट स्पेस भी काफी है, जिसकी वजह से ग्राहकों की पहली पंसद बनी रहती है. कहां से कैसे Bajaj Platina 110 को खरीदकर ला सकते हैं, यह सब नीचे डिटेल में जान सकते हैं. इससे आपका सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.
Bajaj Platina 110 जल्द खरीदें
टूटे-फूटे रास्ते पर भी चीते की तरह भागने वाली Bajaj Platina 110 के पुराने मॉडल को बिक्री के लिए olx पर रखा गया है. यहां इसकी कीमत 18,000 रुपये तय की गई है. बाइक की सीट और अगली कंडीशन एकदम शानदार है. यह अब थर्ड ऑनकर के पास है, जिसे शोरूम से साल 2011 में निकाला गया था.
अभी तक यह मॉडल कुल 1 लाख किलोमीटर चला हुआ है. हैंडल पर दोनों साइड में शीशे, स्टैंड और हेलमेट भी साथ मिलेगा. ऑनर से बातचीत करने के बाद खरीदारी कररने पर कुछ रुपये की रियायत मिल सकती है.
Bajaj Platina 110 का माइलेज
धमाकेदार Bajaj Platina 110 के माइलेज की बात करें तो काफी शानदार है. इसे एक लीटर पेट्रोल में आराम से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक चला सकते हैं. अगर सही रोड पर आप ड्राइव करेंगे तो बेहतर माइलेज मिलेगा.
Bajaj Platina 110 की शोरूम में अब कितनी कीमत
कंपनी की तरफ से Bajaj Platina 110 को अपडेट करके लॉन्च किया जा चुका है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक की शोरूम में कीमत 79,715 रुप ये तक है. ऑन रोड होने पर यह कीमत बढ़ जाएगी. शोरूम पर यह बाइक अब 6 रंगों में उपलब्ध हो रही है.
इस हिसाब से olx पर चार गुना कम में आपको Bajaj Platina 110 बाइक मिल रही है, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक को साल 2006 में लॉन्च किया गया था. मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था