नई दिल्लीः निजी टेलीकॉम कंपनियों (telecom company) में गिने जाने वाली रिलायंस जियो और एयरटेल व वीआई (reliance jio, airtel and vi) ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों (prepaid plan price) में इजाफा किया तभी से सबका ध्यान BSNL की तरफ है. BSNL के धांसू प्लान लोगों के बीच तहलका मचाते दिख रहे हैं. हम आपको BSNL के दो ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें कराकर आप कई सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं.
एक प्लान में कई सुविधाएं यूजर्स को मिल रहे हैं, जो मौका हाथ से निकाला तो फिर चूक जाएंगे. एक प्लान की कीमत 199 रुपये और दूसरे का प्राइस 485 रुपये है, जिसे समय रहते करवा सकते हैं. BSNL के प्लान में लंबे समय तक के लिए वैलिडिटी मिल रही है. प्लान्स में क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं, आप नीचे तक आराम से जान सकते हैं जो किसी बढ़िया मौके की तरह है.
199 रुपये में मिल रही यह सुविधाएं
BSNL यूजर्स को 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में तमाम अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं, जिन्हें जानकर यूजर्स का दिल एकदम खुश हो जाएगा. इस प्लान में यूजर्स को करीब एक महीना यानी 30 दिन वैलिडिटी मिल रही है. इसके अलावा यूजर्स को प्रतिदिन के हिसाब से 2GB डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा अतिरिक्त 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है.
प्लान की वैलिडिटी सीमा तक अनिलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी सबसे खास बात की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी 40kbps की रफ्तार से आपका इंटरनेट चलता रहेगा, जहां किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं आने वाली है.
585 रुपये वाले प्लान की खासियत
BSNL के 485 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी यूजर्स को ढेर सारी सुविधाएं मिल रही हैं. इसमें यूजर्स को 80 दिन की वैलिडिटी प्रदान की जा रही है. अनिलिमिटेड कॉलिंग की सविधा के साथ प्रतिदिन 2जीबी डेटा भी यूजर्स को प्रोवाइड कराया जा रहा है. यूजर्स को रोजाना के हिसाब से अतिरिक्त 100 एसएमएस भी प्लान में दिए जा रहे हैं.
डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो भी धीमी गति से इंटरनेट चलता रहेगा. इस प्लान में प्रतिदिन का खर्च निकालें तो करीब 6 रुपये का आएगा. इसके साथ ही हर महीने का खर्च निकालें तो 180 रुपये खर्च करने की जरूरत होगी, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है.