नई दिल्लीः आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2025) में लखनऊ सुपर जायंट्स (lsg) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर सबसे तगड़ी बोली लगाते हुए 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. इसके बाद से चर्चा है कि एलएसजी (LSG) ऋषभ पंत को कप्तान बना सकती है. अगर ऐसा हुआ तो फिर ऋषभ पंत के लिए किी गुड न्यूज की तरह होगी. हालांकि, कप्तान उन्हें बनाया जाएगा या नहीं, अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है.
आईपीएल मेगा ऑक्शन 19 खिलाड़ियों पर बोली लगाई है. पहले ही 5 को पहले ही रिटेंशन लिस्ट में शामिल किया था. इस तरह एलएसजी (lsg) के पास 24 खिलाड़ियों की फोज है. सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा?
किसे मिलेगी टीम की कप्तानी?
लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला कप्तान किसे बनाया जाएगा, इस पर सभी की नजरें गड़ी हुई हैं. उम्मीद है कि ऋषभ पंत को अब टीम का का अगला कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. नीलामी में ऋषभ पंत (rishabh pant) को इतनी मोटी कीमत में खरीदने के पीछे एलएसजी (lsg) की यही रणनीति है. उसे 27 करोड़ में एक कप्तान, विकेटकीपर और बल्लेबाज मिल गया.
टीम के ऑनर संजीव गोयनका ने ऑक्शन के समय इसके संकेत भी दिए थे. यदि ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया जाता है तो फिर एलएसजी को प्लेइंग इलेवन चुनने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
टीम ने जिन दोनों खिलाड़ियों ऋषभ पंत और निकोलस पूरन पर सबसे अधिक राशि खर्च की है, वो दोनों ही विकेटकीपर हैं. टीम ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपेय में रिटेन किया था. इससे साफ है कि दोनों खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन में रहने तय माना जा रहा है. ऋषभ पंत को कप्तानी को जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो एडेन मार्कराम और मिचेल मार्श से ओपनिंग कराई जा सकती है.
इस टीम के लिए कप्तानी कर चुके ऋषभ पंत
विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दो सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी कप्तानी की है. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी कप्तानी में कोई खास करिश्मा नहीं किया है. उन्होंने बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीतने का काम किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने जब ऋषभ पंत को रिटेंशन लिस्ट से हटाया था, तब फैंस की उम्मीदों को झटका जरूर लगा था.