नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian Cricket Fans) के बीच अब तो ऑस्ट्रेलिया में हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की चर्चा तेजी से हो रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे लेकर सभी खिलाड़ी अभी से तैयारी करने में जुटे हैं. यह मुकाबला डे नाइट रहेगा, जिस पर सभी की नजरें टिकी होंगी.

भारतीय क्रिकेट टीम ने (Indian Cricket Team) पर्थ में खेले गए पहले ही मैच में एक तरफा जीत दर्ज कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. उधर ऑस्ट्रेलियन टीम (Australia Team) सीरीज में 1-1 की बराबरी के लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगाती नजर आएगी. भारत के लिए खुश खबरी यह है कि स्थाई कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है, जो टीम को संभालते नजर आएंगे. दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से खेला जाना है, जो काफी निर्णायक होने की संभावना है. भारतीय फैंस के दिमाग में सवाल उठ रहा है कि टीम की प्लेइंग इलेवन क्या रहेगी?

यह खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में कप्तान रोहित शर्मा की और तूफानी बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी होने के साथ दो खिलाड़ियों का पत्ता साफ होना तय माना जा रहा है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरैल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. पहले मुकाबले में रोहित शर्मा के नहीं खेलने के चलते देवदत्त को टीम में जगह दी गई थी.

उन्होंने पहले मैच तीसरे नंबर पर बल्लेबाज की थी. शुभमन गिल के टीम में शामिल होने के बाद देवदत्त को हटाना तय है. गिल ही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. ध्रुव जुरैल को भी बाहर किया जा सकता है. इससे छठे नंबर पर केएल राहुल से बल्लेबाजी कराई जा सकती है.

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते नजर आएंगे. पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरने वाले केएल राहुल को छठे स्थान पर भेजा जा सकता है. गिल को बाहर ही बैठाया गया तो फिर केएल राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.

जानिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नीतीश रेड्डी, वाशिंगट सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. यह अभी आधिकारिक टीम नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है.