नई दिल्लीः बैंकों में एफडी (FD) करके लोग बंपर ब्याज (Bumper Interest) का फायदा प्राप्त करते हैं, जिससे हर किसी की किस्मत चमक जाती है. क्या आपको पता है कि अब एफडी (FD) और अन्य सेविंग अकाउंट्स (Saving Accounts) के अलावा करंट खाते (Current Account) पर भी ब्याज का फायदा मिलता है. करंट अकाउंट (Current Accout) पर एफडी (FD) की तरह अधिक ब्याज का लाभ ले सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कतें नहीं होंगी.
हर बैंक अपने खातधारकों को ऑटो स्वीप सर्विस (Auto Sweep Service) देने का काम करती है. इसके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होती है. इसके माध्यम आप अपने अकाउंट पर तीन गुना तक अधिक ब्याज का फायदा मिल सकता है.
ग्राहकों को सर्विस का फायदा पाने के लिए बस बैंक पहुंचकर इस सर्विस को शुरू कराने के बोलना होगा, जिससे जुड़ी जरूरी बातें नीचे जान सकते हैं.
कैसे मिलेगा और भी ज्यादा ब्याज का फायदा?
आपने Auto Sweep सर्विस के बारे में तो सुना ही होगा, जिस पर लोगों को बंपर ब्याज का फायदा मिलता है. क्या आप जानते हैं कि यह एक ऐसी फेसिलिटी है, जो ग्राहकों को सरप्लस फंड पर ज्यादा ब्याज दिलाने का काम करती है. इसे इनेबल कराते हैं.
सेविंग अकाउंट (Saving Account) में जमा राशि को एक निर्धारित सीमा से अधिक होने या सरप्लस फंड होने की स्थिति में ऑटोमेटिकली फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी में ट्रांसफर करने का काम किया जाता है. वहीं, ऐसे में खाताधारकों को सेविंग अकाउंट पर ब्याज के बजाय बैंक एफडी पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट का लाभ मिल जाता है.
जानिए कैसे काम करती है सर्विस?
सभी बैंकों की तरफ से दी जाने वाली Auto Sweep Service को सिंपल शब्दों में समझें तो आपने अपने सेविंग अकाउंट पर ऑटो स्वीप सर्विस उपलब्ध की है. सर्विस के साथ ही ओपन कराए गए अकाउंट पर आपको ज्यादा ब्याज मिल सकता है. जब सेविंग या करंट खाते में जमा राशि स्वीप सीमा पार निकल जाती है तो ऑटो स्वीप सविधा सक्रिय हो जाती है.
इसके काम करने के तरीके पर गौर करें तो इसमें आपको अपने खाते में एक लिमिट सेट करनी होती है. इसके बाद आपका जमा सीधे एफडी में बदलने का काम किया जाता है.
समझिए पूरा तरीका
समझने के लिए आपने खाते में 20,000 रुपये की समय-सीमा निर्धारित की है. इस खाते में 60,000 रुपये की डिपॉजिट कर दिए तो फिर सर्विस के अंतर्गत 20 हजार रुपये से अधिक राशि यानी 40,000 का एडिशनल अमाउंट एफडी में बदल जाएगा, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.
इस रकम पर संबंधिक बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहे ब्याज के हिसाब से ब्याज का फायदा मिल जाएगा. जबकि 20,000 रुपये के जमा पर सेविंग अकाउंट पर तय किया गया ब्याज ही मिलेगा.