LPG Cylinder Price Hike: साल 2024 के आखिरी महीने की पहली तारीख को महंगाई का झटका लगा है. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में इजाफा हुआ है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) की तरफ से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) 18.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यह इजाफा कमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है.
हालांकि, रसोई गैस सिलेंडर पर किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है. कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) पर जो कीमतें बढ़ी हैं वो लागू भी कर दी गई हैं. इससे ग्राहकों की जेब पर आर्थिक भार बढ़ गया है. ग्राहकों को व्यावसायिक गैस सिलेंडर (Commercial Cylinder) खरीदने के लिए कितने रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे, यह डिटेल नीचे जान सकते हैं.
इन महानगरों में जानिए कितने रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) की कीमतों में 16.50 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके बाद आप राजधानी में 1818.50 रुपये में सिलेंडर की खरीदारी कर सकेंगें. मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कमत (Commercial Cylinder Price) 16.50 रुपये बढ़ाई गई है, जिसके बाद ग्राहक को 1771 रुपये खरीदारी करखर्च करने पड़ेंगे.
चेन्नई में भी 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) 16 रुपये बढ़ गया है, जो ग्राहकों की उम्मीदों को झटका है. इस बढ़ोतरी के बाद ग्राहक आराम से 1980.50 रुपये प्रति सिलेंडर खरीद सकेंगे. कोलकाता में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के दाम में 15.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. ग्राहक आराम से 1927 रुपये में गैस सिलेंडर की खरीदारी कर सकेंगे. बीते पांच महीने से लगातार कमर्शियल सिलेंडर के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है. इससे ग्राहकों की जेब पर लगातार भार बढ़ता जा रहा है.
इससे पहले कितनी बढ़ती थी कीमत?
इससे पहले नंबर और अक्टूबर की पहली तारीख को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा देखने को मिला था. नंबर की पहली तारीख को इंडियन ऑयल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई.
इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 1802 रुपये हो गई थी. अक्टूबर महीने में गैस की कीमतों में 48.50 रुपये का इजाफा किया था. कमर्शियल गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को लगातार महंगाई का झटका लगता जा रहा है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम काफी दिनों से स्थिर हैं.