नई दिल्लीः जानकर खुशी होगी कि अब पुराने नोट और सिक्कों को सेल (Note and Sell) कर भी कई लाख रुपये तक की इनकम करने का सपना पूरा कर सकते हैं. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट (International) में अब कुछ ऐसी संस्था हैं जो पुराने और सिक्कों के बदले में कई लाख रुपये तक आराम से कमा सकते हैं. इन दिनों 20 रुपये की मांग बढ़ी हुई चल रही है. इसे नोट के एक बदले में 8 लाख रुपये तक मिल रहे हैं.
सुनकर हैरानी हो रही होगी कि ऐसे कैसे संभव है. क्या आपको पता है कि 20 के नोट (20 ka note) की जो डिमांड बढ़ी हुई है, उसकी सेल को कुछ जरूरी शर्तें निर्धारित हैं. ग्राहक शर्तों को जानकर 20 के नोट की सेल (20 ka note sell) करना उचित समझें. अगर आपने यह शर्तें जान ली तो सेल करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी
20 के नोट की खूबियां
वैश्विक बाजार में 20 के नोट की सेल (20 ka note sell) करना चाहते हैं तो कुछ जरूरी खूबियों को जानना होगा. सबसे पहले 20 के नोट पर आगे की तरफ सीरियल नंबर 786 (Serial Number 786) लिखा होना बहुत ही आवश्यक है. इसके अलावा इस नोट का कलर गुलाबी होना चाहिए. इस्लाम धर्म में तीन अंकों वाले सीरियल नंबर 785 को बहुती लकी और पवित्र माना जाता है.
सुख-समृद्धि और शांति बनाने को लोग इस नोट की खरीदारी करना पसंद करते हैं. नोट की बिक्री करने को पहले quikr पर विक्रेता के तौर पर पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद आप नोट की अच्छी से फोटो अपलोड कर सकते हैं. फिर ग्राहक आपसे आकर संपर्क करेंगे.
कैसे बेचें नोट?
20 के नोट (20 Ka Note) की बिक्री करने हेतू सबसे पहले Coin Bazaar और Quikr वेबसाइट पर जाना होगा.
यहां नोट की की फोटो खींचकर अपलोड करनी होगी.
अपना एड्रेस डाल देना है जो भी नोट लगा आपसे संपर्क करेगा और आपको पैसे देगा।
Note: इंटरनेट पर वायरल हो रही पोस्ट के आधार पर यह आर्टिकल पब्लिश किया गया है. Timesbull.com ने जानकारी देने के मकसद से यह आर्टिकल लिखा है. आप पूरी जानकारी जुटाकर ही इसकी सेल कर सकते हैं. किसी तरह की ठगी का शिकार हुए तो खुद ही जिम्मेदार होंगे.