नई दिल्लीः घर रखी गुल्लक या फिर कुर्ते की जेब में पुराना वाला 100 का नोट (old note) रखा है तो एक बार जरूरी चेक कर लें. पुराना वाला 100 का नोट (old note) ही आपकी किस्मत के लिए वरदान की तरह साबित हो सकता है. पुराने वाले साफ-सुथरे नोट के खरीदारी विदेशों में काफी हैं. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट (international market) में भी कुछ ऐसी संस्थाएं हैं जहां पुराने नोट और सिक्कों (old note and coin) की मांग बड़े स्तर पर रहती है. आपके घर में 100 का नोट रखा है तो इसकी सेल शर्तों के साथ कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.

100 के नोट की खासियत

जिस 100 के नोट (100 ka note) की डिमांड बढ़ी हुई चल रही, उसका सीरियल नंबर 786 होना चाहिए. इसके अलावा नोट पर आगे की तरफ अशोक स्तंभ का चित्र बना होना चाहिए. इस चित्र के नीचे हिंदी में एक सौ रुपये लिखा होना चाहिए. इतना ही नहीं नोट के बीचों-बीच 100 लिखा होना जरूरी है. सबसे खास बात की नोट का कलर सफेद और कुछ काला होना चाहिए. सीरियल नंबर रेड कलर में लिखा होना जरूरी है. इसके बाद 100 के नोट को बिक्री के लिए अपलोड कर सकते हैं. एक नोट 7 लाख और 2 नोट 14 लाख में बेच सकते हैं.

कैसे बेचें नोट?

100 का नोट बेचने के कुछ बहुत ही सरल तरीके हैं.

नोट बिक्री के लिए सबसे पहले ebay वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करें.

फिर तुरंत विक्रेता नंबर के लिए पंजीकरण कराना होगा.

इसके बाद 100 के नोट की फोटो मोबाइल में खींचे.

फिर इसे e-bay पर अपलोड कर सकते हैं.

यहां ग्राहक आपसे स्वयं ही जुड़ने लगेंगे, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

विक्रेता मुंह मांगी कीमत में बिक्री कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर

100 के नोट की खरीदारी और विक्री का किसी संस्था ने तो आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया है. वैसे भी आरबीआई किसी को नोट की बिक्री और खरीदारी की परमिशन नहीं देता है. इंटरनेट पर वायरल हो रही पोस्ट के आधार पर यह आर्टिकल पब्लिश किया गया है. हमारा मकसद किसी को भ्रमित करना नहीं बल्कि लोगों के बीच जानकारी पहुंचाना है. अगर आप ठगी के शिकार हुए तो स्वयं जिम्मेदार होंगे. इसलिए पुरी जानकारी प्राप्त करके ही कदम उठाएं.