नई दिल्लीः देशभर में पैसा कमाने के अब कई शानदार तरीके हैं, जहां आप मालामाल बनने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं. आपके पास 1 रुपये वाला सिक्का (one rupee coin) किसी गुल्लक और पर्स में रखा तो बिना देर किए सिंपल तरीके से बिक्री करनी होगी. 1 रुपये के सिक्के (1 rupee ka sikka) की बिक्री करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.
एक सिक्के (1 rupee ka sikka) के बदले में 5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. इससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. सिक्के की सेल करने की सोच रहे हैं तो समय खराब ना करें. बस सिक्के की सेल (coin sell) करे से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों को जानना होगा. आप जरूरी शर्तों को जाना ही 1 रुपये के सिक्के की बिक्री कर सकते हैं. 1 रुपये के सिक्के की शर्तें जानने को ध्यान से नीचे तक खबर पढ़ लें.
1 रुपये के सिक्के की खूबियां
अंतर्राष्ट्रीय मार्केट (International Market) में 1 रुपये के सिक्के की बिक्री करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. यह सिक्का 1885 में जारी किया गया है. इसके अलावा इस सिक्के पर गेंहू की बाली का चित्र होना चाहिए. गेंहू की वाली भी दो बनी होनी जरूरी हैं.
सिक्के पर आपके की तरफ सीरियल नंबर 786 लिखा होना भी बहुत ही जरूरी है एक सिक्का तो पांच लाख और 6 सिक्कों में 30 लाख रुपये की सेल कर सकते हैं. सिक्के की सेल भी ऑनलाइन तरीके से करनी होगी. इसलिए जरूरी है कि आप www.ebay.com और coinbazzar.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
कैसे करें सिक्के की सेल?
ग्राहकों को coinbazzar.com या www.ebay.com जैसा कोई विश्वसनीय पोर्टल चुनना होगा.
इसके बाद चुने गए पोर्टल पर विक्रेता के तौर पर पंजीकरण करने की जरूरत होगी.
इसके बाद सिक्के की साफ फोटो पोर्टल पर अपलोड कर दें.
फिर इच्छुक खरीदार आपसे संपर्क करना होगा.
फिर ग्राहकों से बातचीत करके मूल्य की डील कर लें.
डिस्क्लेमर
जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेट पर वायरल हो रही पोस्ट के आधार पर ही यह आर्टिकल पब्लिश किया गया है. हालांकि, आरबीआई की तरफ से किसी संस्था को सिक्के और नोट की खरीदारी व बिक्री की इजाजत नहीं देता है. यह केवल सोशल मीडिया पर अफवाह के आधार पर जानकारी दी गई है. हमारा मकसद किसी को भ्रमित करना नहीं, बल्कि लोगों तक जानकारी पहुंचाना.