नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के महान गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अचानक सन्यास लेकर सबको चौंका दिया. सन्यास उस समय लिया जब ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) चल रही है. अश्विन ने 14 साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) खेला, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया. अभी घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे.
कुछ ऐसे रिकॉर्ड अश्विन के नाम किए हैं जिनके आसपास कोई नहीं दिखता. साल 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का भी वे हिस्सा रहे हैं. इतना नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर (International Level) पर अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और वर्ल्ड के 11वें गेंदबाज हैं. उनके कौन से ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनके लिए अश्विन को याद किया जाएगा.
अश्विन के नाम कुछ बड़े रिकॉर्ड
भारतयी क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) से लंबे समय तक जुड़े रहे रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बतौर स्पिनर 106 मैचों में सर्वाधिक 537 विकेट झटके हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले आते हैं. वह टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज हैं.
38 वर्षीय अश्विन ने भारतीय टीम के लिए 116 एक दिवसीय मैच 156 विकेट झटके हैं. 65 टी-20 मैचों में 72 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने साल 2010 में वनडे और 2011 में टेस्ट क्रिकेट में आगाज किया था. अंतर्राष्ट्रीय स्तर (International Level) पर अश्विन विकेट लेने के मामले में दुनिया के 11वें गेंदबाज हैं.
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के नाम बड़े रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारत में टेस्ट में 65 मैचों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 383 विकेट लिए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वे दुनिया में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अश्विन ने 41 मैचों में 195 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है. उन्होंने टेस्ट करियर में 37 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.
इस लिस्ट में अश्विन शेन वॉर्न के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्तान पर हैं. श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन पहले नंबर पर आते हैं. मुरलीधरन के नाम 800 विकेट, शेन वॉर्न 708 और अनिल कुंबले के नाम इस मामले में 619 विकेट हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में अभी भी खेलते रहेंगे. उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से सन्यास की घोषणा नहीं की है. केवल अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैच नहीं खेलेंगे.