नई दिल्लीः SUV गाड़ी खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए, क्योंकि साल 2025 में कई धांसू वेरिएंट मार्केट में दस्तक देने जा रहे हैं. ऑटो इंडस्ट्री में Kia की तरफ से तीन SUV मॉडल लॉन्च होंगे, जिन्हें लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इनमें Kia Carens Facelift, New-Gen Kia Seltos, Kia Sonet EV शामिल हैं. गाड़ियों के फीचर्स एकदम शानदार रहने वाले हैं.
युवाओं के बीच यह गाड़ी खरीदने का काफी क्रेज रह सकता है. कंपनी भी अपना रुतबा बढ़ाने के हिसाब से ही इन गाड़ियों को मार्केट में पेश करेगी. कंपनी ने लॉन्चिंग की तारीख पर अभी कुछ नहीं बताया है. गाड़ियों की खूबियां आर्टिकल में नीचे जान सकते हैं.
Kia Carens Facelift गाड़ी बनेगी पसंद
Kia की Carens Facelift गाड़ी लोगों की पहली पसंद बन सकती है. इस वर्जन को कंपनी लॉन्च करने की तैयारी में है. इस गाड़ी को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. इसके फीचर्स एकदम लाजवाब रहने वाले हैं. Carens Facelift गाड़ी में ग्राहकों को ADAS टेक्नॉलॉजी और 360-डिग्री कैमरे जैसे फीचर्स भी शामिल किए जाने की संभावना है. गाड़ी के पावरट्रेन में किसी तरह के परिवर्तन की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं है. कंपनी जल्द ही लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर सकती है.
New-Gen Kia Seltos मचाएगी धमाल
Kia की दूसरी SUV गाड़ी Seltos को भी अपडेट करने का प्लान बना रही है. इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है. इस गाड़ी का लुक और डिजाइन एकदम खास रहने वाला है. अपकमिंग गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में किसी और इंटीरियर में बदलाव किए जाने की संभावना है. पावरट्रेन में किसी तरह के परिवर्तन होने की उम्मीद नहीं है. कंपनी को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है.
Kia Sonet EV भी होगी लॉन्च
लोगों की माग को देखते हुए Kia Sonet EV को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. यह इलेक्ट्रिक वेरिएंट होगा. Kia Sonet Electric को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिसकी झलक देख हर किसी का दिल धड़क रहा है. लॉन्च होने वाली ईवी सिंगल चार्ज पर 450 तक की रेंज दे सकती है. रेंज के पावर को देखते हुए ही मार्केट में बिक्री काफी होने की संभावना जताई गई है. लॉन्च होने वाली गाड़ी की कीमत कितनी होगी, अभी इस पर कुछ नहीं कहा गया है.