नई दिल्लीः 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट (aadhaar card update) कराने की डेडलाइन खत्म होने के बास 13 दिन बचे हैं. तय की गई डेड लाइन से पहले आप आधार कार्ड को अपडेट (aadhaar card update) नहीं कराया तो फिर बड़ा नुकसान हो सकता है. इसके बाद फिर लोगों को बड़े नुकसान का भी फायदा उठाना पड़ सकता है, जो किसी बड़े झटके की तरह होगा.
UIDAI की तरफ से मुफ्त में अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2024 निर्धारित कर रखी है. अभी बड़ी संख्या में काफी ऐसे लोग हैं जिन्होंने यह काम नहीं करवाया है जो किसी बड़े झटके की तरह है. इसलिए जरूरी है कि आप 13 दिन के भीतर जन सर्विस केंद्र पर जाकर अपना 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट (aadhaar card update) करवा लें.
UIDAI लोगों को काफी मौका दे चुका है, हो सकता अब फ्री में अपडेट (free update service) कराने की प्रक्रिया को खत्म कर दिया जाए. इसके बाद फिर आधार कार्ड अपडेट (aadhaar card update) कराने पर 50 रुपये का शुल्क देना पड़ सकता है.
आधार कार्ड अपडेट कराने को जरूरी डॉक्यूमेंट्स
10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट (aadhaar card update) कराने को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए. आपके पास अपना डेमोग्राफिक डाटा, पता, डेट आफ बर्थ,और मोबाइल नंबर आदि कागज का होना जरूरी है. अगर आप आधार पर जन्मतिथि, नाम और रिहायशी प्रमाण पत्र या अन्य निर्धारित पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करने का काम कर सकते हैं.
इससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. आधार एप डाउनलोड कर या फिर आधार वेबसाइट पर जाकर खुद अपना आधार अपडेट करने की जरूरत होगी. इसके बाद आपको वेबसाइट पर मांगी गई संपूर्ण जानकारी भरने की जरूरत होगी. मूल दस्तावेज की फोटो भी देने की जरूरत होगी.
कितनी बार अपडेट में हो सकता संशोधन?
क्या आपको पात है कि पूरे जीवन काल नाम पता, लिंग और जन्मतिथि को अलग-अलग बार अपडेट करने का काम किया जा सकता है.
इसमें नाम को दो बार अपडेट कराया जा सकता है. इसके साथ ही पता और लिंग को जीवन में एक बार अपडेट कराया जा सकता है. जन्मतिथि को जीवन में एक बार ही अपडेट करा सकते हैं. यह केवल तभी संभव है जब डेटा प्रविष्टि प्रक्रिया के दौरान कोई त्रुटि हुई हो।
आधार कार्ड क्या है?
जानकारी के लिए बता दें आधार कार्ड भारतीय मूल निवासियों को जारी किया जाता है. यह एक जरूरी कागजता है. इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी किया जाता है. सबसे खास बात कि यह 12 अंकों का नंबर एक मल्टीफंक्शन कागज माना जाता है. इसमें आपका एड्रेस, जन्म तिथि व अन्य डिटेल भरी रहती हैं. आधार कार्ड पहचान के प्रमाण के रूप में काम करता है. आप किसी नौकरी, योजना या अन्य सुविधा के लिए अप्लाई करते हैं तो आधार कार्ड की प्रतिलिपि पहले मांगते हैं.