CSK Retention List IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Inidian Premier League) के अगले सेशन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं, जिसे लेकर क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह छाया हुआ है. IPL के लिए दिसंबर के महीने में मेगा ऑक्शन (Mega Auction) होना तय माना जा रहा है. अब जल्द ही रिटेंशन लिस्ट (Retention List) जारी की जाएंगी, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी पोस्ट वायरल हो रहा है, जो सीएसके की रिटेंशन लिस्ट (Retention List) को बयां कर रहा है.

इस पोस्ट में डायरेक्ट शब्दों में तो कुछ नहीं लिखा गया, लेकिन फैंस तरह-तरह के कमेंट कर दावे कर रहे हैं. CSK की ओर से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसने कैप्शन में चौंकाने वाली बात लिखी है. पोस्ट में क्या लिखा गया, यह सब आराम से नीचे जान सकते हैं, जिसे आप नीचे जा सकते हैं.

CSK ने पोस्ट में लिखी बड़ी बात

आईपीएल 2025 के लिए नीलामी से पहले रिटेंशन लिस्ट (Retention List) की चर्चा जोरों पर है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच CSK ने एक अपने पोस्ट में बड़ा कैप्शन लिखा है. CSK ने इमोजी शेयर किए और कैप्शन में लिखा, आप जिन्हें पानी की कोशिश करते हैं, वो आपको पानी की कोशिश में हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को देखकर अपने दावे किए हैं.

फैंस ने लिखा कि CSK ने रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पाथिराना, एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा को रिटेन करने की संभावना जताई है. किसी इमोजी से संकेत लेकर बताया कि ऋतुराज गायकवाड़ टीम के स्टार बॉय हैं, मथीशा पाथिराना कुक हैं.

आगे बताया कि रवींद्र जडेजा तलवार चलाने के योद्धा माने जाते हैं. हेलिकॉप्टर एमएस धोनी का संकेत दे रहा है. इसी बीच एक फैं ने तस्वीर करते हुए जानकारी दी की यह एक पुराना ट्वीट है. जिसे दुबारा शेयर किया गया है. हालांकि, इस ट्वीट के बारे में अभी CSK ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है.

धोनी नहीं लेंगे सन्यास

CSK के पूर्व कप्तान और सबसे सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अभी IPL से सन्यास नहीं लेने जा रहे हैं. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि एमएस धोनी IPL से सन्यास ले सकते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाले हैं. उम्मीद है कि धोनी अगले IPL के 2 और 3 सीजन खेल सकते हैं. महेंद्र सिंह धोनी को CSK एक बार फिर रिटेन करने जा रही है. रिटेंशन लिस्ट (Retention List) जल्द ही जारी कर दी जाएगी.