Vastu Tips: साल 2025 शुरू होने में बस कुछ ही दिन शेष बचे हैँ। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति कि यहीं इच्छा होती है कि आने वाला जीवन उसका खुशियों से भर जाए। ऐसे में ये जानते हैँ कि नए साल कि शुरुआत होने के पहले ही आप वास्तु के मुताबिक कुछ ऐसे फेर बदल कर लें जिससे आपको काफी ज्यादा पॉजिटिविटी देखने को मिले।

नए साल में नमक से करें ये छोटा सा उपाय

यदि घर में लगातार लड़ाई झगड़ा, मार पीट जैसे कार्य बहुत ही ज्यादा बढ़ गए हैँ तो पानी में हल्का सा नमक मिक्स करके पोंछा लगाएं। ऐसा करने से हर प्रकार कि नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी। वहीं, चारों ओर पॉजिटिविटी ही देखने को मिलेगी।

घर में इस दिशा कि ओर रखे तिजोरी को

वास्तु के अनुसार आपको अपने घर कि तिजोरी घर कि उत्तर या उत्तर पूर्व यानि कि ( ईशान कोण) कि ओर रखनी चाहिए। दरअसल, ये दिशा धन के देवता कुबेर जी कि होती है। इस तरह से जो भी घर में मौजूद धन को आप इस ओर रखेंगे तो काफी ज्यादा लाभ देखने को मिलेगा।

घर के भीतर अवश्य लगाएं ये चीजें

यदि आप अपने घर में पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ावा देना चाहते हैँ तो ईशान कोण में पॉजिटिव तस्वीरों को लगाएं। जैसे कि उगते हुए सूरज कि, पहाड़ों कि आदि। साथ ही अग्नि कोण में पीले रंग कि लाइट्स लगाने से आपको एक से बढ़ कर एक बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे।

इन बातों का रखें खासतौर पर ख्याल

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, व्यक्ति के घर में गोल या चौकोर फर्नीचर को रखना काफी ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है। इसलिए घर में टूटी फूटी चीजें, बंद घड़ी, कबाड़ या अनावश्यक चीजों को घर के भीतर भूल कर भी न रखें। क्युंकि ये नेगेटिव चीजों को बढ़ावा देती हैँ।

वास्तु के मुताबिक शाम के समय न करें ये काम

यदि आप भी शाम के समय ही झाड़ू पोंछा लगाते हैँ तो ये आपको अवॉयड करने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत है। स्पेशली शाम के समय तो बिलकुल ही झाड़ू को न लगाएं क्युंकि ये वास्तु दोष का एक ओर से बहुत बड़ा कारण बन सकता है।