Home Vastu Tips: यदि बात करें हम वास्तु शास्त्र कि तो इसके जरिये में हम जीवन में ढेर सारे बदलाव को कर सकते हैँ। साथ साथ गलतियों में भी काफी हद तक सुधार कर सकते हैँ। वहीं, नए साल को आने में बस कुछ ही दिन शेष बचे हैँ, ऐसे में यदि आप भी वास्तु दोष को दूर करना चाहते हैँ और पुरानी गलतियों में सुधार करना चाहते हैँ तो आज हम इन वास्तु नियमों के बारे में बताने जा रहे हैँ, जो कि बहुत काम के साबित हो सकते हैँ।
नए साल के आने से पहले अपनाएं इन वास्तु उपायों को:
यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो घर कि दक्षिण दिशा में धन रखना बिलकुल भी अच्छा और शुभ नहीं होता है। अगर इस ओर पैसा रखते हैँ तो बेवजह पैसा खर्च होने लग जाता है। इसलिए दक्षिण दिशा पैसे को रखने के लिए बिलकुल भी शुभ और अच्छे नहीं माने जाते हैँ। न केवल धन इसके अलावा सोना चांदी जैसे वस्तु को भी आप इस दिशा कि ओर न रखें, क्युंकि इससे आपको बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है।
शौचालय कि दीवार
जिस तरह से आज कि लाइफस्टाइल और घर है लोग अधिकतर छोटे छोटे कमरों में ही रहते हैँ। ऐसे में घर में चीजों को रखना मैनेज नहीं हो पाता है। ऐसे में घर में वास्तु दोष लगना तय होता है क्युंकि उन्हें चीजों को मैनेज करना या सही तरीके से रखना नहीं आता होता है। ऐसे में यदि आप भी पैसों को सुरक्षित रखना चाहते हैँ, तो भूल कर भी बाथरूम कि दीवार में बटुए को न रखें, क्युंकि इससे वास्तु दोष लग सकता है और व्यक्ति कंगाल तक हो सकता है।
सीढ़ियों के नीचे
वास्तु शास्त्र के मुताबिक सीढ़ियों के नीचे भी आपको भूल कर पैसे नहीं रखने चाहिए, वरना वास्तु दोष लगते देर नहीं लगती है। इतना ही नहीं धन का प्रवाह भी एक तरीके से रुक सकता है। साथ ही माँ लक्ष्मी जी क्रोधित होकर वापस तक जा सकती हैँ, इसलिए भूल कर भी धन को इस ओर न रखें। क्युंकि सीढ़ियों के नीचे धन रखने से दिक्क़तें रुक सकती हैँ।