नई दिल्लीः दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. लोगों को लुभाने के लिए नए-नए वादे और ऐलान किए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने बुजुर्गों को साधने के मकसद से संजीवनी योजना (Sanjivani Yojana)
का ऐलान कर दिया. संजीवनी योजना (Sanjivani Yojana) के तहत बुजुर्गों को हेल्थ इंश्योरेंस देने की घोषणा की गई है.

इस योजना का मकसद बुजुर्गों को अच्छा उपचार उपलब्ध कराना है. दरअसल, दिल्ली एक ऐसा राज्य है, जहां केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) लागू नहीं है.

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने इसे लागू नहीं किया. केजरीवाल सरकार का तर्क है कि हमारी पहले से ही जारी हेल्थ स्कीम काफी बढ़िया है. अब दिल्ली सरकार संजीवनी योजना (Sanjivani Yojana) को लॉन्च कर एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक समझ रही है. इस योजना में क्या खास होगा, यह नीचे जान सकते हैं.

संजीवना योजना में क्या होगा खास?

केंद्र सरकार (Central Government) की आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) में ऐसा क्या नहीं जो आप गवर्नमेंट की संजीवनी स्कीम (Sanjivani Yojana) में रहने वाला है. संजीवनी योजना (Sanjivani Yojana) का फायदा उसी शख्स को मिलेगा जिसकी उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है. बुजुर्गों का फ्री इलाज कराया जाएगा. दिल्ली में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का फ्री में इलाज कराया जाएगा.

आप सरकार के अनुसार, इस योजना के तहत इलाज में पूरा खर्च सरकार ही जमा करेगी. अधिकतम इलाज की कोई सीमा नहीं है. कुछ ही दिन में घर-घर जाकर आप कार्यकर्ता लोगों का रजिस्ट्रेशन कराएंगे. इसमें आय या वर्ग की कोई सीमा निर्धारित नहीं है. बीजेपी इसे केवल जुमला बता रही है. आप की तरफ से योजना को जल्द ही लागू करने की भी बात कही जा रही है.

आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी जरूरी बातें

आयुष्मान भारत यानी पीएम-जन आरोग्य योजना उन लोगों के लिए वरदान है जिनकी उम्र 70 साल से अधिक है. इन्हें सरकार 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध करवाती है. सरकार इस योजना के तहत सालाना 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री करवाती है. 70 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को गोल्डन कार्ड (Golden Card) जारी किया जाएगा.

हालांकि, इस योजना का फायदा गरीब, निराश्रित, विधवा और कमजोर वर्ग के लोग फायदा ले सकते हैं. बड़े इस योजना से कैंसर, हार्ट अटैक, डिसीज और किडनी से जुड़ी बीमारियों का इलाज मुफ्त में होता है. केंद्र सरकार (Central Government) की यह योजना गांव और शहरों में कमजोर वर्ग के लिए किसी वरदान की तरह बनी हुई है. दिल्ली सरकार ने अपने यहां इस योजना को लागू नहीं कर रखा है. आप सरकार अपनी हेल्थ स्कीम को इससे भी बेहतर होने का दावा करती रही है.