Vastu Tips: आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कभी खुशियों का आवागमन होता है, तो कभी उसे जीवन में कई तरह कि दिक्क़तों और परेशानियों से गुजरना पड़ता है। वहीं, दिन भर के मेहनत के बाद करने के बाद भी उसे अनुरूप फल देखने का अवसर प्राप्त नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको वास्तु के मुताबिक कुछ खास टिप्स के बारे में डिटेल से बातएंगे। ऐसे में बताते हैँ कि वो कौन सी ऐसी चीजें हैँ, जिन्हें किसी भी व्यक्ति को सुबह के समय नहीं करना चाहिए।
कोशिश करें कि इन चीजों को शुभ उठते ही न देखें:
वास्तु के मुताबिक मानें तो घर में भूल कर भी बंद या फिर खराब घड़ी को रखना शुभ नहीं माना जाता है। अगर आप बंद घड़ी को रखते हैँ तो जीवन में कई समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैँ। इसलिए इस तरह कि गलती करने से बचें।
यदि वास्तु के अनुसार मानें तो सुबह उठते ही भूल कर भी रात के झूठे बर्तनों को नहीं छोड़ना चाहिए। कहा जाता हो कि जिस घर में झूठे बर्तन छोड़ दिये जाते हैँ उस घर से माँ अन्न पूर्णा क्रोधित होकर चली जाती हैँ। इसलिए सुबह उठते ही झूठे बर्तन को नहीं छोड़ना चाहिए।
हिन्दू धर्म में सुबह के समय देवी देवताओं कि विधि विधान से पूजा अर्चना करना बहुत ही ज्यादा शुभ और अच्छा माना जाता है। इसलिए शुभ जल्दी उठें और सूर्य देव जी को ज़ल चढ़ाकर ही अपने आगे के कार्यों को करें।
इसके अलावा जो लोग शुभ के पूजा के समय हनुमान जी कि चालीसा और माँ लक्ष्मी जी कि आरती करते हैँ। कहा जाता है कि ऐसे लोगों के जीवन में किसी भी प्रकार कि कोई समस्या नहीं आती है और इनका जीवन हमेशा सम्पन्न रहता है और चारों ओर घर परिवार में भी खुशहाली बनी हुई रहती है।