Vastu Tips: आज के समय में लेन- देन करना बहुत ही ज्यादा आम और एक कॉमन सी बात है। जैसे कि कभी नमक, शक़्कर, धागा जैसी वस्तुओं का ख़त्म हो जाना। ऐसे में ये चीजें पड़ोसी हमसे या हम पड़ोसियों से ही मांग लेते हैँ। पर वास्तु के मुताबिक देखें तो ये चीजें ऐसी होती हैँ, जिसके कारण से व्यक्ति वास्तु दोष का शिकार हो सकता है। इसलिए मुफ्त में भी ये चीजें आपको किसी और से नहीं लेनी चाहिए।

भूल कर भी मुफ्त में न लें ये चीजें बढ़ जाएगा खर्च

पर्स

कई बार ऐसा होता है कि पर्स जैसी चीज को लोग मुफ्त में किसी को भी दे देते हैँ। जैसे कि किसी का जन्म दिन हुआ या किसी कि शादी हो रही है तो ऐसे में उपहार के तौर पर पर्स जैसी चीज को देना बहुत ही ज्यादा कॉमन है। उसी तरह हमारे धन से जुड़े संयोग भी उस व्यक्ति के पास ट्रांसफर हो जाते हैँ।

लोहा

यदि धार्मिक मान्यता के अनुसार मानें तो लोहे का सम्बन्ध सीधा शनि ग्रह से है। वास्तु विद्या कि मानें तो कभी भी गलती से भी लोहे से जुड़ी चीजें मुफ्त में किसी से नहीं लेनी चाहिए, वरना वास्तु दोष का शिकार व्यक्ति हो सकता है। साथ ही परिवार में अशांति और शारीरिक समस्याएं जैसी समस्याएं भी आ सकती हैँ।

नमक

नमक को कभी भी किसी से मुफ्त में नहीं लेना चाहिए। यदि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मानें तो नमक दरअसल शनि ग्रह से जुड़ा हुआ है। ऐसे में नमक यदि आप किसी से मुफ्त में लेते हैँ तो आर्थिक समस्याएं आपको झेलनी पड़ सकती हैँ। साथ ही धन जाने कि संभानवा भी दो गुना तक बढ़ जाती है।

तेल

खाना बनाते समय तेल का खत्म हो जाना एक आम समस्या है। ऐसे में ज़ब भी तेल खत्म हो जाता है तो हम अपने पड़ोसियों कि मदद लेते हैँ। लेकिन वास्तु के मुताबिक सरसों के तेल का सीधा सम्बन्ध समृद्धि और पैसों से माना जाता है। वहीं, तेल व्यक्ति को फाइनेंसियली तौर पर भी कमजोर बनाता है।