नई दिल्लीः कई बार देखने को मिलता है कि लोग पॉलिसी (Policy) में निवेश करके भूल जाते हैं. ऐसी स्थिति तब बनती है जब पॉलिसी (Policy) की अवधि कई साल की हो तो याद नहीं रहता कि पॉलिसी में निवेश करने का आखिरी साल है. पॉलिसीधारक (Policy Holder) की बीच में ही मौत हो जाती है तो नॉमिनी को भी योजना से जुड़े होने का पता नहीं चलता है.

क्या आपको पता है कि एलआईसी (Lic) के पास ऐसे लोगों की काफी रकम है, जहां निवेश करके लोग भूल गए. इस रकम को लावारिस भी कहें तो कोई गलत नहीं होगा. इस रकम का क्लेम (Claim) करने को आगे नहीं आता है. एलआईसी (Lic) के पास वित्तीय साल 2023-2024 में करीब 880.93 करोड़ रुपये का मैच्योरिटी अमाउंट ऐसा है, जिस पर कोई दावा नहीं कर रहा है.

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में इस बात की जानकारी देकर सबको चौंका दिया है. सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि इस साल 3,73,282 पॉलिसीधारकों (Policy Holder) ने अपनी मैच्योरिटी फायदे नहीं लिए हैं.

आसानी से चेक करें अनक्लेम्ड राशि

भारत की बड़ी संस्थाओं में गिने जाने वाली एलआईसी (Lic) के पास कोई राशि अनक्लेम्ड (Unclaimed) है तो उसे ऑनलाइन तरीके से चेक किया जा सकता है. इससे संबंधित कुछ जानकारी नीचे शेयर की गई है, जिसकी सहायता से आप यह काम कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास एलआईसी पॉलिसी नंबर, पॉलिसीधारक का नाम जन्मतिथि और पैन कार्ड आदि शामिल हैं.

अनक्लेम्ड अमाउंट चेक करने का आसान प्रोसेस

एलआईसी (Lic) में अनक्लेम्ड अमाउंट (Unclaimed Amout) चेक करने का तरीका बहुत आसान है. सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindian.in पर जाना होगा.
फिर Customer Service पर क्लिक करें और Unclaimed Amounts of Policy Holders चुनने की जरूरत होगी.

फिर आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए पॉलिसी नंबर, नाम, जन्मतिथि और पैन कार्ड की जानकारी डालनी होगी.

Submit पर क्लिक करना होगा. फिर आपको दी गई जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी.

जानिए अनक्लेम्ड रकम के साथ क्या रहती संस्था

एलआईसी (Lic) में कोई फंड एक दशक यानी 10 साल तक अनक्लेम्ड (Unclaimed) रहता है, तो सीनियर सिटीजन वेलफेयर फंड (Senior Citizen Welfare Fund) में डाल दिया जाता है. इस रकम का यूज वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को फायदा पहुंचाने में किया जाता है.

बीमा नियामक IRDAI के नियम कायदों के मुताबिक, कोई भी राशि की निर्धारित दिनांक से 6 माह या मैच्योरिटी की तारीख के बाद तक अनक्लेम्ड रहते की स्थिति में अनक्लेम्ड अमाउंट की कैटेगरी में डालने का काम किया जाता है. वहीं, एलआईसी ग्राहक अपनी पॉलिसी की स्थिति समय पर जांचने का काम कर सकते हैं. जिससे आप मैच्योरिटी अमाउंट को समय आने पर निकाल सकें.