नई दिल्लीः हर कोई सोचता है कि उसके पास एक दमदार बाइक हो. ग्राहक अगर Hero Hf Deluxe मॉडल को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर समय खराब ना करें. आप इस बाइक को ओनली 18,000 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं. दरअसल, यह नया मॉडल नहीं होगी. कुछ ऐस संस्थाएं हैं जो पुराने मॉडल को लिस्ट करके बिक्री करते हैं. ग्राहक यहीं से इसकी खरीदारी कर सकते हैं.
Hero Hf Deluxe के पुराने मॉडल की कंडीशन भी एकदम गजब है. इतना ही नहीं इसका लुक और डिजाइन भी सबकी पसंद है. लोग माइलेज के लिए भी इसे खरीदना पसंद करते हैं. बाइक की सीट पर स्पेस भी काफी है, जिस पर दो व्यक्ति आराम से बैठकर जा सकते हैं. ग्राहकों ने Hero Hf Deluxe की खरीदारी का मौका निकाला तो फिर चूक जाएंगे. बाइक से जुड़ी जरूरी बातें जान सकते हैं.
Hero Hf Deluxe यहां से खरीदें
सड़कों पर डुरके मचाने वाली Hero Hf Deluxe को बिक्री के इरादे से olx पर रखा गया है. यहां जो बाइक बिक्री को लिस्ट की गई, उसका मॉडल साल 2011 है. अभी तक यह करीब 1 लाख 5 हजार किमी चली हुई है. देखने में नई जैसी लग रही है. बाइक स्टेयरिंग पर दोनों ओर शीशे लगे हुए हैं, जिससे चलते हुए पीछे का साफ देख सके.
मीटर भी काफी चमकार है. लाइट और इंडीकेटर भी एकदम बढ़िया है. ग्राहक olx पर पहुंचकर संपर्क कर सकते हैं. बाइक की कीमत तो वैसे 18000 रुपये है, लेकिन ऑनर से बातचीत करके कुछ कम भी सकती है. ऑनर के अनुसार, इसका माइलेज अभी भी 55 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक रहता है. एक मुश्त पूरी रकम चुकानी पड़ेगी.
Hero Hf Deluxe की शोरूम में कितनी कीमत
जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली स्थित शोरूम में Hero Hf Deluxe की कीमत 59,998 रुपये से शुरू होकर 69,018 रुपये तक निर्धारित है. इसके सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 74,677 रुपये तक है. इसका ब्लैक वेरिएंट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 74822 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे.
Hero Hf Deluxe के फीचर्स
क्या आपको पता है कि Hero Hf Deluxe के इंजन की क्षमता काफी दमदार रह सकती है. इंजन क्षमता 97.2 cc रहेगी. नए मॉडल का माइलेज भी एकदम शानदार है, जिसे 1 लीटर में 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक चलाया जा सकता है. ट्रांसमिशन- 4 स्पीड मैनुअल तक है. कर्ब वजन-110 किलोग्राम तक तय है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 9.1 लीटर तक निर्धारित है. सीट की ऊंचाई भी 805 मिमी है.