वारेन बफे ने बताए अमीर बनने के 5 गोल्डन सीक्रेट जो बदल देंगे आपकी जिंदगी

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग को पता ही नहीं चलता है कि पैसा कहां खर्च हो रहा है। महीने की कमाई जल्द ही खत्म हो जाती है। सेविंग तो दूर-दूर की बात है। लोगों की लाइफस्टाइल काफी मंहगी हो गई, क्योंकि ब्रांडेड कपड़े, बड़ी गाड़ियां, महंगे गैजेट्स और सोशल मीडिया पर दिखावे की होड़ में लगे रहते है। क्या आप भी इस बात से परेशान है, जिससे कुछ पैसे सेव करना चाहते हैं। तो वारेन बफे की सलाह अपना सकते हैं। जो आप को अमीर बना सकते हैं।

बता दें कि वारेन बफेट दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में से एक हैं। लोगों को निवेश की ओर ध्यान देने की बात करते है। वारेन बफेट के अनुसार समझदारी से पैसे को बचाना ही आप को अमीर बना सकता है।

नई कार खरीदने से बचें

वारेन बफेट कहते की लोगो को नई कार खरीदने के बजाए पूरानी कार को खरीदना चाहिए। क्योंकि नई कार लेना एक बड़ा पैसे का नुकसान है। जब कोई नई कार खरीदता है शोरूम से बाहर निकालते हैं, उसकी वैल्यू 20 से 30 फीसदी तक गिर जाती है। जिससे साल दर साल के बाद पांच सालों में उसका कीमत लगभग 60 फीसदी तक कम हो सकती है। बता दें कि बफे खुद भी पुरानी कार इस्तेमाल करते हैं।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बना देगा कंगाल

अगर आप के पास में क्रेडिट कार्ड है तो संभाल कर खर्च करें वरना कंगाल बना सकता है। लोग इसके गलत तरीके से इस्तेमाल करते है, जिससे कर्ज में फंस जाते है। बफे इसे सबसे खतरनाक फाइनेंशियल जाल मानते हैं। तो वही देश में तो क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर 30 से 48 फीसदी सालाना तक हो सकती है। अगर आप के पास में क्रेडिट कार्ड है, तो संभाल कर खर्च करें।

लॉटरी और जुए से दूर रहने में भलाई

लोग तेजी से कमाई करने के लिए लॉटरी और जुए में जाते है। इस पर बफे मानना है, कि लॉटरी और सट्टेबाजी पैसे गंवाने का सबसे आसान तरीका है. क्योंकि इसमें जीतने की संभावना बहुत कम होती है और ये आदतें आमदनी से ज्यादा खर्च करने की आदत को बढ़ावा देती है।

घर खरीदना पर निवेश

लोग इस समय बड़ा घर खरीदे पर जोर दे रहे है। यह ज्यादा टैक्स और मेंटेनेंस का खर्च बढ़ाता है। हालांकि अगर आपकी जरूरत 2BHK से पूरी हो जाती है तो 4BHK सिर्फ दिखावे के लिए खरीदते है। बता दें कि बफे 1958 में खरीदे घर में रहते है।

जानकारी होने पर करें निवेश

बफे के अनुसार लोगों को ऐसी चीजों में नहीं निवेश करना चाहिए, जिसकी आप को जानकारी नहीं है। लोग इस समय जल्दी अमीर बनाने के लिए क्रिप्टो, डेरिवेटिव्स या कॉम्प्लेक्स इंश्योरेंस स्कीमें में फंस जाते है। उनके अनुसारर अधिकतर स्कीमें अगर बहुत आकर्षक दिख रही हैं, तो उनके पीछे छिपे जोखिम के बारे में जरुर पता होना चाहिए।