इंग्लैंड के गेंदबाजों से क्यों परेशान हो रहे भारतीय बल्लेबाज? दिग्गज ने खोला गहरा राज

IND vs ENG: भारत क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इंग्लिश टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। पिछले मैच में मिली भारतीय टीम उभर नहीं पा रही है, तो एक बड़ा खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है कि इसके बदौलत बल्लेबाज को परेशानी हो रही है। क्योंकि तीसरा टेस्ट मैच बहुत कम रन के भारतीय टीम हार गई।

बता दें कि इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था, जबकि दूसरा मैच भारत ने अपने नाम किया था। वहीं तीसरा मैच इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज पर 2-0 की बढ़त बना ली है। तो वही आकाश चोपड़ा ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है, जिसके वजह से भारत के बल्लेबाज इंग्लैंड में परेशान हो रहे है। आकाश चोपड़ा ने ड्यूक गेंद के बारे में ऐसी बातें बताई है, जो हर फैंन्स को जाननी चाहिए।

टेस्ट मैच ड्यूक गेंद का इस्तेमाल

बता दें कि इंग्लैंड में टेस्ट मैच ड्यूक गेंद से खेला जाता है। तो आकाश चोपड़ा ने बताया है कि इस गेंद की सीम पुरानी होने के बाद भी घिसती नहीं है। क्योंकि गेंद के सीम बनाने के लिए मोटे धागे का प्रयोग किया जाता है। इस गेंद की शाइन जल्दी नहीं जाती है। उन्होंने आगे बताया कि ड्यूक गेंद पुरानी होने के बाद भी स्विंग और उछाल प्रदान करती है। जिससे तेज गेंदबाजों को इंग्लैंड में मदद मिलती है और इस वजह से बल्लेबाज इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों के आगे कुछ खास नहीं कर पाते है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों को इंग्लैंड में परेशानी का सामना कर रहे है।

22 रन नहीं पाई भारतीय टीम

आप को याद दिला दें कि इस टेस्ट सीरिज के पिछला मैच लॉर्ड्स में खेला गया। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में 193 रन बनाने थे। लेकिन भारतीय टीम 170 रनों पर ही सिमट गई और इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम महज 22 रनों से हार गई, जिससे यहां पर खिलाड़ियों पर सवाल उठ रहे है। बता दें कि मैच के दूसरी पारी में भारतीय टीम के सभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप हुए थे। जिसमें रवींद्र जडेजा के अलावा कोई खिलाड़ी के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल पाए और सिर्फ 22 रन से भारत हार गया।