इस म्यूचुअल फंड ने कर दिया मालामाल! मात्र ₹10,000 नियमित निवेश बन गए 12 लाख

नई दिल्लीः उंचे रिटर्न के मामले में शेयर बाजार से संबंधित निवेश स्कीम का जलवा कायम है। अगर आप ने इस फंड में एकमुश्त 10,000 रुपये का निवेश किया होता तो वह आज 28,029 रुपये मिल गए होते है। जी हां पिछले कुछ सालों में कोटक एएमसी का कोटक फोकस्ड फंड ने लोगों को मालामाल कर दिया है। इस फंड हाउस ने शुरुआत से अबतक करीब सालाना 17.77 फीसदी रिटर्न दिया है।

निवेश के मामले में हर कोई आगे बढ़ रहा हालांकि कुछ लोगों को ही इसका फायदा मिलता है। क्योंकि ऐसी स्कीम में पैसा लगाते हैं, जो अच्छा रिटर्न देते है। हालांकि आप को यहां पर नियमित तौर पर पैसे जमा भी करने होते है। जिसका फायदा लंबी अवधि में होता है। आप यहां पर कोटक फोकस्ड फंड का कमाल देखें कि निवेशकों को सालाना 17.77 फीसदी रिटर्न दिया है। कोटक एएमसी का कोटक फोकस्ड फंड की शुरुआत 16 जुलाई, 2019 को हुई थी। इसकी फंड मैनेजर शिबानी सरकार कुरियन हैं।

कोटक फोकस्ड फंड ने दिलाया बंपर रिटर्न

बता दें कि कोटक एएमसी का कोटक फोकस्ड फंड को शुरु हुए छह साल बीत गए है, इस समय अवधि में फंड हाउस का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस फंड को जुलाई 2019 में लॉन्च किया गया था। किसीने एकमुश्त 10,000 रुपये का निवेश किया होता तो वह आज 28,029 रुपये मिल गए होते है। इस खास रिर्टन की जानकारी खुद कोटक फोकस्ड फंड ने दी है। फंड ने बताया है कि यहां पर निवेशकों का पैसा तिगुना तक बन गया है।

12 लाख का खास रिटर्न

अगर किसी ने इस फंड की शुरुआत से हर महीने 10,000 रुपये नियमित निवेश किया होता तो 12.29 लाख रुपये का फंड तैयार हो गया होता। जिसमें निवेशक के द्धारा जमा की गई रकम कुल 7.2 लाख रुपये होती, जिसका ब्याज मिलने पर निवेश आज 12 लाख रुपये हो गया होता। बता दें कि फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 3,700 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।

पोर्टफोलियो में है केवल 30 कंपनिया

फंड हाउस में लोगों के द्धारा पैसे निवेश किए जाते है, जिसके बाद में यह फंड किसी शेयर में लगाता है, जिससे रिटर्न जेनरेट होता है। कोटक एएमसी का कोटक फोकस्ड फंड के पोर्टफोलियो में स्टॉक की संख्या ज्यादा नहीं है। पोर्टफोलियो में सिर्फ 30 कंपनियों के शेयर शामिल हैं। इस फंड की लार्जकैप की हिस्सेदारी 79 फीसदी, मिडकैप में 17 फीसदी हिस्सेदारी है। कोटेक के इस फंड ने बैंकों, टेलीकॉम, टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और कैपिटल मार्केट्स सेक्टर की कंपनियों में ज्यादा निवेश किया है। हालांकि लोगों को कम जोखिम वाले फंड की तलाश करनी चाहिए, जिससे पैसे सुरक्षित रहे।