SBI कार्ड धारकों अब नहीं मिलेगा 1 करोड़ का लाभ, तुरंत चेक करे डिटेल

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और आप बैंक का कोई क्रेडिट कार्ड यूज कर रहे हैं। तो आपके लिए बुरी खबर है। बैंक ने ऐसे कई कार्ड पर एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस बंद कर दिया है। जिससे लाखों ग्राहक प्रभावित होने वाले हैं। कई कोब्रांडेड कार्ड पर मिलने वाला फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर अब बंद हो जाएगा। बैंक का यह बदलाव 11 अगस्त 2025 से लागू होगा। जिससे अगर आप के पास में यहां पर बताया गया क्रेडिट कार्ड है तो लाभ बंद हो जाएगा। जिसके लिए आप को पूरी खबर को पढ़ना होगा।

एसबीआई कार्ड ने बड़ा झटका दे दिया है। संचालित हो रहे कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को बंद करने जा रही है। बैंक कार यह बदलाव 11 अगस्त 2025 से लागू होगा। जिससे बैंक ने ऐसे कई कोब्रांडेड कार्ड UCO बैंक, सेंट्रल बैंक, पीएसबी, करूर वैश्य बैंक जैसी बैकों के साथ मिलकर जारी किए गए थे। अब इन पर 1 करोड़ रुपये या 50 लाख रुपये का एयर एक्सीडेंट कवर सुविधा बंद कर दी जाएगी।

इन कार्ड्स पर बंद हो रहा 1 करोड़ का कवर

कर्नाटक बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
सिटी यूनियन बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
फेडरल बैंक एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
कर्नाटक बैंक एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) एसबीआई वीज़ा प्लेटिनम कार्ड
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हुए अपडेट

एसबीआई कार्ड ने हाल फिलहाल में कार्ड जरुरी बदलाव किए है, जिससे ग्राहकों के लिए जानने वाली बात है। अब कार्ड के बिलिंग और पेमेंट प्रोसेस में भी बदल गए है। जिसमें मिनिमम अमाउंट ड्यू में पूरा जीएसटी अमाउंट, EMI, फीस, फाइनेंस चार्ज, ओवरलिमिट अमाउंट और बाकी बचे बिल का 2% जुड़ जाएगा। जिससे नए तरीके से बिल आने पर लोगों को ज्यादा पैसे भरने होगें ऐसे में कार्ड का यूज करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।

पेमेंट एडजस्टमेंट के तौर पर अब कार्ड के ग्राहक ने किए पेमेंट को पहले GST, फिर EMI, उसके बाद फीस और चार्जेस, फाइनेंस चार्ज, बैलेंस ट्रांसफर, रिटेल खर्च और अंत में कैश एडवांस में एडजस्ट होगा, यह अपडेट ग्राहक पर काफी असर डाल सकता है। जिससे सलाह दी जाती है कि बैंक ने जारी कार्ड पर शर्तों को पढ़ लें।