ITR Filing 2025: किस टैक्सपेयर्स को कौन सी तारीख को भरना होगा ITR, यहां सबकुछ ठीक से जानें

ITR Filing 2025: हर साल जुलाई के आते ही टैक्सपेयर्स को ITR फाइल करना होता है। हालांकि टैक्सपेयर्स के मन सवाल होता है कि उन्हें कब तक रिटर्न फाइल करना होगा।अगर आप टैक्सपेयर्स हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि किस तारीख को ITR भरें। ऐसे में हम यहां आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। अगर रिटर्न भरने की सही तारीख के बारे में पता कर लेंगे तो सही समय पर रिटर्न भर पाएंगे और कई परेशानियों से बच पाएंगे।

इनकम टैक्स विभाग ने ITR भरने की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक कर दी गई है। हालांकि इसमें भी कुछ चीजों को ध्यान रखना होगा। दरअसल 15 सितंबर के सभी के लिए नहीं है। आइए जानते हैं कि किसे कब भरना होगा रिटर्न।

किसे कब भरना होगा रिटर्न?

अगर आप छोटा सा बिजनेस करते हैं या नौकरी करते हैं और आपका अकाउंट का ऑडिट नहीं होना है तो इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 होगी। यानी आप इस तारीख तक ITR भरना होगा। बता दें कि सैलरी पाने वाले कर्मचारी, छोटे बिजनेसमैन या ज्यादा छोटे बिजनेस करने वालों के लिए ऑडिट करना जरूरी नहीं होता है।

वहीं कुछ कंपनियों, प्रोप्राइटरशिप फर्मों और पार्टनरशिप फर्म के पार्टनर्स का अकाउंट ऑडिट होता है। यानी बिजनेस जितना बड़ा होता है तो सरकार इनका ऑडिट करना जरूरी समझती है। इन लोगों को अपना टैक्स रिटर्न 31 अक्टूबर 2025 तक फाइल करना होगा। इसके पहले 30 सितंबर 2025 तक इन लोगों को अपनी ऑडिट रिपोर्ट भी इनकम टैक्स विभाग जमा करनी होगी।

ऐसे टैक्सपेयर्स, जो कि इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करते हैं या कुछ खास घरेलू ट्रांजेक्शन करते हैं, उन्हें सेक्शन 92E के अंतर्गत इ विशेष रिपोर्ट जमा करनी होगी। ऐसे लोगों को अपना टैक्स रिटर्न 30 नवंबर 2025 तक फाइल करना होता है। इनकी ऑडिट रिपोर्ट 31 अक्टूबर 2025 तक जमा करनी होगी।

ITR कैसे फाइल करें?

इनकम टैक्स की ऑनलाइन वेबसाइट या ऐप पर जाकर अपने प्रमाण-पत्र (जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड) के जरिए लॉगिन करें।
इसके बाद सैलरी, बिजनेस या अन्य आय की सही डिटेल दर्ज करें।
सारे डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें। जैसे कि बैंक स्टेटमेंट, फॉर्म 16 और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट आदि।
ट्रांजैक्शन की जानकारी और टैक्स पेमेंट का रिकॉर्ड सही तरीके से भरें।
अगर सबकुछ सही होता है तो सबमिट बटन दबाएं और रसीद सुरक्षित को सुरक्षित रख लें।