LIC: भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए अलग-अलग योजना में निवेश करते हैं। जैसे कि कुछ लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, कुछ लोग म्युचुअल फंड्स में निवेश करते हैं। वहीं कुछ लोग एफडी में निवेश करते हैं। ऐसे ही कुछ लोग एलआईसी (LIC) लेकर उसमें निवेश करते हैं। अगर आपने एलआईसी (LIC) ले रखी है तो आपके लिए अच्छी खबर है। इन हां आपने सही सुना। दरअसल अब LIC में घर बैठे प्रीमियम भर सकते हैं। यानी अब आप अपने मोबाइल से WhatsApp का इस्तेमाल करके घर बैठे प्रीमियम भर सकते हैं।
आपको बता दें कि LIC ने WhatsApp बॉट सर्विस की शुरआत की है। अब आपको प्रीमियम भरने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। यानी आप घर बैठे प्रीमियम भर सकते हैं। ग्राहक WhatsApp नंबर 8976862090 का इस्तेमाल करके अपने प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। ग्राहक द्वारा UPI, नेट बैंकिंग या कार्ड से सीधे WhatsApp बॉट में पेमेंट की जा सकती है। WhatsApp बॉट से ही प्रीमियम भरना और रसीद लेना सबकुछ काम हो जाएगा। यह सर्विस मई महीने में शुरू की गई थी।
कैसे WhatsApp से भरें प्रीमियम?
इसके लिए अपने मोबाइल में LIC का WhatsApp नंबर 8976862090 सेव करें।
इसके बाद WhatsApp में जाकर LIC के नंबर पर “Hi” लिखकर भेज दें।
अब LIC की तरफ से आपको ऑप्शन की लिस्ट भेजेगी। इसमें प्रीमियम का भुगतान करने के लिए 1 ऑप्शन को चुनना होगा।
इसमें पॉलिसी नंबर और अन्य जरूरी जानकारी डालनी होगी।
पेमेंट का ऑप्शन चुने और फिर अपने अनुसार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग कोई माध्यम चुनकर भुगतान कर दें।
प्रीमियम का भुगतान करने के लिए एक रसीद मिलेगी, जिसे भविष्य के लिए रख लें।
क्या काम करना होगा?
आपको इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए LIC इंडिया की वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाना होगा और खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद अपनी पॉलिसी जोड़नी होगी। इस समय LIC के 2.2 करोड़ से भी अधिक रजिस्टर्ड पॉलिसीधारक हैं। अभी हर दिन 3 लाख से ज्यादा ग्राहक ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं।