नई दिल्लीः देशभर में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) की डिमांड काफी बढ़ी हुई चल रही है, जिसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. इस सेगमेंट में ओला एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब और हीरो विडा VI (hero vida 2) जैसे स्कूटर धमाल मचाने का काम कर रहे हैं. क्या आपको पता है कि इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle) की बढ़ती डिमांड के बीच अब Hero Motocorp अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक लॉन्च करने वाली है.
न्यूज bikewale में छपी एक खबर के मुताबिक, कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा V2 (hero vida 2) लाइट शामिल होगी. हीरो विडा V2 (hero vida 2) लाइट बहुत जल्द ही मार्केट में एंट्री कर सकता है. हीरो के अपकमिंग अफॉर्डेबल स्कूटर में कई सानदर फीचर्स शामिल किए गए हैं. ड्राइविंग रेंज शानदार रहेगी, जबकि कीमत बजट में रहने की संभावना है. इसकी जरूरी बातें विस्तार से नीचे जान सकते हैं.
स्कूटर की रेंज होगी कितनी?
देश में गदर मचाने को तैयार हीरो विडा V2 (hero vida 2) लाइक में मौजूदा विडा V1 स्कूटर जैसे ही डिजाइन रह सकता है. स्कूटर में लोगों को नए कलर ऑप्शन भी मिलने की उम्मीद है. अपकमिंग स्कूटर में 2.2kWh की बैटरी भी शामिल की जा सकती है. स्कूटर में ग्राहकों को तगड़ी रेंज भी मिल सकती है. इस रेंज 64 किलोमीटर ऑफर कर सकती है.
हीरो विडा V2 लाइट की टॉप स्पीड 69kmph रहने की संभावना है. वहीं, स्कूटर विडा V2 (vida v2) लाइक की बैटरी 3:30 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज होने की संभावना है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्कूटर को गांव में काफी पसंद किया जा सकता है. लड़कियां खरीदने को उमड़ सकती हैं.
जानिए कितनी रह सकती कीमत?
भारतीय मार्केट (indian market) में तूफान मचा रहा हीरो विडा V2 में अच्छे फीचर्स तो शामिल किए ही जाएंगे, बल्कि कीमत भी लिमिट में रह सकती हैं. रियर ड्रम ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन भी जोड़ा जाएगा. स्कूटर में फॉलो-मी-होम लाइक कीलेस ऑपरेशन आदि सुविधाएं जोड़ी जाएंगी. इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि अपकमिंग स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपये तक हो सकती है.