नई दिल्लीः केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (central employee and pensioners) की बल्ले-बल्ले होनी तय मानी जा रही है. सरकार की तरफ से दो महीने बाद पेश होने वाले वित्तीय बजट 2025-2026 (Finance Budget 2025-26) से काफी उम्मीदे हैं. माना जा रहा है कि सरकार खजाने का पिटारा खोल सकती है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगी. अटका हुआ डीए एरियर (da arrear) का पैसा 2025 के बजट में देने का ऐलान कर सकती है.
सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया तो फिर केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) के खाते में मोटी रकम आना तय है. इसका फायदा करीब एक करोड़ कर्मचारी और पेंशनर्स को होगा. हालांकि, मोदी सरकार की ओर से अभी आधिकारिक रूप से किसी तरह का ऐलान नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है.
कर्मचारी संगठन कर रहे डीए एरियर की मांग
केंद्र सरकार (central employee) ने कोरोना वायरस (corona virus) के चलते 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक डीए एरियर (da arrear) की रकम नहीं भेजी थी. इसके बाद से केंद्रीय कर्मचारियों के संगठन लगातार अटके पड़े डीए एरियर (da arrear) को जारी करने की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों के प्रतिनिधि संगठन संयुक्त सलाहकार के सचिव गोपाल मिश्रान ने भी सरकार से कई बार जारी करने को कहा है.
उनका कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण काल के चलते वित्तीय परेशानियां थीं, लेकिन अब आर्थिक रूप से उभर रहा है. ऐसी स्थिति में डीए एरियर का एरियर की राशि जारी कर कर्मचारियों को बंपर सहायता दे. हालांकि, सरकार ने अभी इस पर किसी तरह का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया है. अब सभी को 1 फरवरी पेश होने वाले बजट से काफी उम्मीदे हैं.
बजट 2025 से बड़ी उम्मीदें
केंद्र सरकार 1 फरवरी 2025 को देश का आम बजट पेश करने वाली है. सभी कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार वित्तीय बजट पेश करते हुए 18 महीने के अटके पड़े डीए एरियर पर तगड़ी सौगात दे सकती है. सरकार ने इसका ऐलान किया तो फिर उच्चस्तर कर्मचारियों के खाते में 2 लाख रुपये से अधिक मिलेंगे. यह राशि बंपर सौगात की तरह साबित होगी.
8वें वेतन आयोग पर मिलेगी गुड न्यूज?
मोदी सरकार पूर्ण वित्तीय बजट में 8वें वेतन आयोग पर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है. चर्चा है कि सरकार 8वें वेतन आयोग के गठन का ऐलान किया जा सकता है. अगर अब वेतन आयोग का गठन किया जाता है तो फिर इसे साल 2026 में लागू किए जाने की संभावना है. लागू होते ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ी बढ़ोतरी होगी. 8वें वेतन आयोग का गठन होगा या नहीं, अभी सरकार ने इस पर कुछ नहीं कहा है.