नई दिल्लीः दिसंबर की 3 तारीख आ चुकी है, जो महीना सर्दी के हिसाब से काफी मायने रखता है. पहाड़ों पर घनी बर्फबारी (Snowfall) के चलते उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों में शीतलहर का दौर देखने को मिलता है. सर्दी से बचाव को लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं. क्या आपको पता है कि कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए मार्केट (Market) में कई तरह के हीटर मिल रहे हैं.
जैसे पंखे वाले हीटर, तेल से भरे रेडिएटर और हलोजन हीटर मिलते हैं. कई बार स्पेस की कमी के चलते कुछ लोगों को वॉल माउंट हीटर (Wall Mount Heaters) भी खरीदने की जरूरत होती है. ये वॉल माउंट हीटर (Wall Mount Heaters) एकदम शानदार रहते हैं. इन हीटर को Amazon Sale से 50 फीसदी की छूट पर खरीद सकते हैं.
यह जगह भी कम बचाने का काम करते हैं. इतना ही नहीं वॉल हीटर स्टाइलिश भी काफी रहते हैं, जो घरों को अहम भूमिका निभाने का काम करते हैं. आप इन्हें खरीदकर मौके का लाभ ले सकते हैं.
WelTherm Wall Heater Octane+ बने पसंद
मार्केट में वॉल माउंट हीटर (Wall Mount Heaters) टफेंड ग्लास वाले फ्रंट पैन के साथ धमाल मचाते हैं. आपके लिविंग स्पेस के इंटीरियर को और बढ़ाने का काम करते हैं. इसमें LED डिस्प्ले भी शामिल किया गया है. इस डिस्प्ले से आप टेंपरेचर और दूसरे कंट्रोल फीचर पर आसानी से नजर रखने का काम कर सकते हैं. वॉल माउंट हीटर में 8 घंटे का बिल्ट-इन-टाइमर भी लगाने का काम कर सकते हैं.
इसके फैन में भी 3 मोड शामिल किए गए हैं. ये वॉल हीटर कम शोर वाले माने जाते हैं. इसमें 1800W के ये हीटर 8 घंटे के टाइमर के साथ शामिल रहते हैं. आप इसे Amazon Sale से खरीद सकते हैं. खरीदारी करने पर 50 फीसदी तक की छूट भी दी जा रही है. इनका वाइड एंगल हीट डिस्ट्रीब्यूशन पूरे कमरे में गर्माहट फैलाने का काम करेगा.
Signatize Wall Mounted Electric Heater सस्ते में खरीदें
ग्राहक वॉल माउंटेडे इलेक्ट्रिक हीटर रिमोट फीचर के साथ मार्केट में धमाल मचाने का काम करेगा. समय के साथ सेट होने वाला शट ऑफ फंक्शन भी माना जाता है. यह बेडरूम या लिविंग रूम के लिए एकदम बढ़िया ऑप्शन है. Amazon पर इसकी कीमत पर 67 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.
ये 800 Watts का हीटर ऑफिस या स्टडी रूम के लिए एकदम बेस्ट है. ये ptc सिरेमिक एलिमेंट से बना है. यह ओवर हीट से बचाने का काम कर सकते हैं. ये एयर ब्लोअर हीटर है, जो गर्म हवा देने का काम करता है. सबसे खास बात किक 3 सेकेंड में यह गर्म हो जाा है.