नई दिल्लीः ग्राहकों को जानकर खुशी होगी कि Bajaj Platina 110 को माइलेज की महारानी माना जाता है. एक बार टैंक फुल कराने के बाद कई सौ किलोमीटर तक चला सकते हैं. आप Bajaj Platina 110 को बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं. अब इस बाइक की खरीदारी को जरूरी नहीं कि ग्राहक शोरूम पर जाएं.
बिना शोरूम पहुंचे भी इस धांसू बाइक को खरीद सकते हैं. ग्राहकों को जानकर खुशी होगी कि सेकेंड हैंड वेरिएंट (Second Hand Model) हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है. आप इसके पुराने मॉडल को कौड़ियों के दाम खरीद सकते हैं. मात्र 22,000 रुपये में खरीद सकते हैं. ग्राहक सुनकर चौंक रहे होंगे, लेकिन पता होना चाहिए कि यह सौ फीसदी सच है. ग्राहक इसकी खरीदारी का अवसर बिल्कुल भी हाथ से ना जाने दें.
Bajaj Platina 110 से जुड़ी जरूरी बातें
किसी का बजट नई Bajaj Platina 110 खरीदने का नहीं तो फिर चिंता ना करें. इस बाइक के साल 2014 मॉडल को सेल के लिए OLX पर रखा गया है. यहां इसे वेरिएंट की कीमत 22,000 रुपये तय की गई है. Bajaj Platina 110 की खरीदारी करना चाहते हैं तो एक बार में ही पूरी की पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी.
इस मॉडल को माइलेज के लिए भी जाना जाता है, जिसे 1 लीटर पेट्रोल में 70kmpl तक चलाया जा सकता है. अभी तक यह मॉडल करीब 1 लाख किलोमीटर तक चला हुआ है जो तीसरे मालिक के पास है. इस बाइक के फ्यूल टैंक (Fuel Tank) में करीब 11 लीटर क पेट्रोल आ जाता है. इस हिसाब से एक बार टैंक फुल कराने पर आराम से 770 किलोमीटर तक बाइक चला सकते हैं. Bajaj Platina 110 का लुक एकदम शानदार है. आप बिना देर किए इसकी खरीदारी कर सकते हैं.
Bajaj Platina 110 की शोरूम में कितनी कीमत?
मार्केट में Bajaj Platina 110 को शोरूम से खरीदने पर पूरी कीमत चुकाने की जरूरत होगी. इसके वेरिएंट का प्राइस शोरूम में 79,715 रुपये तक तय किया गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा है कि आप इस मॉडल को शोरूम से फाइनेंस प्लान पर भी खरीद सकते हैं. इस बाइक को मिडिल क्लास के लोग खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं. इसकी वजह बेहतरीन माइलेज और सीट पर ज्यादा स्पेस का होना बताया जाता है.