नई दिल्लीः भारत में Maruti Dzire की डिमांड काफी बढ़ी हुई चल रही है. ग्राहक इस गाड़ी को कम बजट में खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. Maruti Dzire का सेकेंड हैंड मॉडल (Second Hand Model) बहुत सस्ते में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. ग्राहक इस मॉडल को ओनली 1.70 लाख रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं.

दरअसल, यह सेकेंड हैंड मॉडल (Second Hand Model) है, जिसके फीचर्स और माइलेज भी एकदम शानदार है. आपने Maruti Dzire की खरीदारी समय रहते नहीं की तो फिर मौका चूक जाएंगे. आप इस गाड़ी को खरीदारी करने में देर नहीं करें. गाड़ी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें जानने को आपको नीचे तक ध्यान से आर्टिकल पढ़ने की संभावना है.

Maruti Dzire बहुत सस्ते में खरीदें

गांव से शहरों तक में गर्दा मचाने वाली Maruti Dzire को ग्राहक बहुत ही सस्ते में खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. olx पर इस गाड़ी को लिस्ट किया गया है. यह मॉडल साल 2010 है. इस हिसाब से 15 साल पुरानी गाड़ी है. अब तक यह करीब 1 लाख 40 हजार किलोमीटर तक चली हुई है.

ग्राहक मात्र 1.70 लाख रुपये में खरीदारी कर सकते हैं. गाड़ी की कंडीशन और लुक भी बढ़िया है. गाड़ी अब सेकेंड ऑनर के पास है. आप olx के माध्यम से मालिक से संपर्क कर सकते हैं. अभी हो सकता है, बातचीत करके कीमत कुछ कम हो जाए.

Maruti Dzire का माइलेज और शोरूम कीमत

सेकेंड हैंड मॉडल के अलावा ग्राहक Maruti Dzire को शोरूम से भी खरीदने का प्लान कर सकते हैं. Maruti Dzire की एक्स-शोरूम कीमत 6.56 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है. इसके टॉप मॉडल की कीमत की बात करें तो 9.39 लाख रुपये तक निर्धारित है.

आरटीओ, बीमा, इंजन प्रोटेक्ट, और अन्य खर्च भी शामिल रहते हैं. इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में 25.71 किलोमीटर तक निर्धारित है. शोरूम से खरीदने पर ग्राहकों को फाइनेंस प्लान का फायदा भी मिल सकता है. हालांकि, यह डिलीवरी करने वाली एजेंसी कंफर्म करेगी. जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अब कई ऐसी संस्थाएं हैं जो पुराने वाहनों की सेल करती हैं. लोग शर्तों के साथ सस्ते वाहन खरीदते हैं.