Success Story of IPS Satpal Antil : आईपीएस ऑफिसर सतपाल अंतिल उत्तर प्रदेश के तेज-तर्रार औक दबंग पुलिस अफसरों में से एक जानें जाते हैं। वर्तमान में, सतपाल अंतिल मुरादाबाद के एस.एस.पी हैं।
मुरादाबाद के एस.एस.पी सतपाल अंतिल हैं। सतपाल 2015 बैच के IPS अधिकारी हैं। मुज्जफरनगर जिले में बेहतरीन पुलिसिंग सेवा के कारण सतपाल अंतिल को फतेहपुर जिले का SP बनाया गया था फिर वह प्रतापगढ़ जिले के SP बने।
प्रतापगढ़ जिले में सतपाल अंतिल ने काफी लम्बे समय तक टिकने का रिकॉर्ड बना दिया था।
कई अपराधियों का कर चुके हैं एनकाउंटर
आईपीएस सतपाल अंतिल की मेरठ में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने अपराधी हसीन मोटा का एनकाउंटर किया था। अपराधी हसीन मोटा फिरौती और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के लिए जाना जाता था। अगर कोई बिजनेसमैन उसके पास पैसे नहीं पहुँचता था तो, वह सिर में गोली मार देता था। सिर्फ मेरठ में उसके खिलाफ 10 से भी ज्यादा और कई राज्यों में उसके खिलाफ 50 से भी अधिक मामले दर्ज थे। वर्ष 2017 में आईपीएस सतपाल अंतिल और उनकी पुलिस टीम ने हसीन मोटा को घेर कर उसका एनकाउंटर कर दिया। वहीं, दुर्दांत अपराधी रोहित सांडू का भी एनकाउंटर हुआ है।
IPS Satpal Antil Educational Qualification : शैक्षणिक योग्यता
साल 2002 में सतपाल अंतिल ने अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की उसके बाद वह चंडीगढ़ के एक कॉलेज में एडमिशन लिया और साइकोलॉजी से BA की पढ़ाई पूरी की। फिर साल 2007 में साइकोलॉजी से MA की डिग्री ली। सतपाल अंतिल ने UPSC की मेंस परीक्षा में ऑप्शनल सब्जेक्ट के रुप में पॉलिटिकल साइंस लिया और फिर UPSC परीक्षा में सफलता हासिल कर ली।