डेली 100 रुपये खर्च में घर लाएं नया TVS Jupiter 110, कॉलेज या ऑफिस जाने में नहीं होगी परेशानी

नई दिल्लीः अगर आप स्कूल, कॉलेज या ऑफिस की दूरी ज्यादा है, जिससे आने जानें के लिए परेशानी हो रही है। तो आप स्कूटर खरीद सकते हैं। यहां पर आप को TVS Jupitor 110 पर ऐसी जानकारी दे रहे है, जिससे जेब पर असर कम होगा और आप के पास में जबरदस्त स्कूटर हो जाएगा। आमतौर पर लोगों के पास में खरीदने के लिए कम बजट होता है। जिससे कंपनियों के द्धारा फाइनेंस प्लान ऑफर किया जा रहा है। आइए जानतें है, TVS Jupitor 110 के डाउनपेमेंट पर कितने तक की महीने का ईएमआई होगी।

देश में एक्टिवा के बाद में अगर कोई हाई-परफॉर्मेंस और दमदार माइलेज में टीवीएस जुपिटर आता है। जिसे खरीदने के लिए फुल पेमेंट के बजाय फाइनेंस प्लान में घर ला सकते हैं। यहां पर आप को TVS Jupitor 110 के बारे में बताते हैं फिर फाइनेंस प्लान की जानकारी बताएगें।

2kmph की धांसू स्पीड के साथ तगड़ा माइलेज

हाल ही में कंपनी ने टीवीएस जुपिटर 110 के इंजन को अपडेट कर दिया है, जिससे नए मॉडल में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी 113.3 cc, एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो 5,000 rpm पर 7.91 bhp की पावर बनाता है। 5,000 rpm पर ही 9.2 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। टीवीएस के इस स्कूटर 82 kmph की टॉप-स्पीड है। माइलेज के मामले में यह 60 किलोमीटर से ज्यादा का है।

TVS Jupitor 110 में खासियतें

नए टीवीएस जुपिटर पहले से ज्यादा दमदार हो गया है, जिसमें OBD-2B के मिलने से सेंसर टेक्नोलॉजी की मदद से थ्रोटल रेस्पॉन्स, एयर-फ्यूल मिक्सचर, इंजन टेम्परेचर, फ्यूल वॉल्यूम और इंजन स्पीड जानकारी दिखाता है। इसमें लगी ऑनबोर्ड इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) से रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी। कंपनी के ऑनबोर्ड इंटेलीजेंस की मदद से स्कूटर प्रदूषण कम होगा और पर्यावरण बचेगा।

TVS Jupitor 110 की कीमत और फाइनेंस प्लान

टीवीएस जुपिटर 110 के बेस वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस (दिल्ली) 94 हजार रुपये कीमत है। जिसमें आरटीओ चार्ज और इंश्योरेंस अमाउंट शामिल है। यह अमाउट देखकर आप सोच में पड़ गए होगें हालाकि आप परेशान मत हो क्योंकि टीवीएस जुपिटर को खरीदने पर मिल रहे फाइनेंस प्लान 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। बैंक आप को 84 हजार रुपये का लोन देगी।

आऑनलाइन बाइक फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के अनुसार बैंक आप को 9 फीसदी ब्याज दर पर लोने देगी। जिससे महीने की सबसे कम EMI 3,000 रुपए की होगी। 3 साल यानि 36 महीने में ब्याज के तौर पर लगभग 22 हजार रुपये लग जाएगें। जिससे यह स्कूटर के लिए 1.06 लाख रुपये देने होंगे।