ब्रिटिश काल का ये दुर्लभ नोट बनाएगा अमीर! जानिए खासियत और बेचने का तरीका

नई दिल्लीः क्या आपके पास दादा के जमाने का कोई पुराना नोट है। जिसे आप ने बहुत ही संभाल कर रखा है। तो यह मौका है बंपर कमाई करने का जी हां, इंटरनेशनल मार्केट में पहले के नोट और सिक्कों की नीलामी हो रही है। इस समय मार्केट में 1 रुपए से लेकर 100 रुपए के नोट काफी मांग में है। हालांकि इनमें कोई ऐसी खासियत होनी चाहिए, जिससे खरीदार मिल जाए, इन मामूली से नोट और सिक्कों के लिए लोग लाखों रुपए कुर्बान कर रहे है।

आप को अपने तिजोरी से ऐसे दुर्लभ नोट को ढूंढना है। जिसकी खासियत के बदौलत लोग अमीर बन रहे है। आप अपने रिश्तेदार या दोस्त से ऐसे दुर्लभ नोट या सिक्कों के बारें में जानकारी कर सकते हैं। शायद इनके पास में कोई पूराना नोट मिल जाए। हम जिस नोट की आज बात कर रहे है, यहा ब्रिटिश काल का दुर्लभ नोट है, जिसमें यह खासियत है। मार्केट में लोग मुंहमांगी रकम देने के लिए तैयार है।

ब्रिटिश काल का ये दुर्लभ नोट बनाएगा अमीर

ब्रिटिश काल का ये दुर्लभ नोट को बेचने पर ऐसे ही 7 लाख रुपए नहीं मिल रहे है, इसमें खासियत कुछ ऐसी है कि लोग खरीदने की होड़ में है। बता दें कि साल 1935 में जारी 1 रुपये का ब्रिटिश भारत का दुर्लभ नोट की कैटेगरी में शामिल है। जिस पर तत्कालीन गवर्नर जे डब्ल्यू केली के सिग्नेचर हैं। बता दें कि 80 साल पूराने इस नोट पर ब्रिटिश इम्पेरर जॉर्ज किंग पंचम की तस्वीर छपी हुई है। जिसकी मार्केट में अभी 7 लाख कीमत चल रही है। यहां पर बताए गए प्रोसेस बेच सकते हैं।

इस तरीके से बेचें 1 रुपए का दुर्लभ नोट

आप ने ऑनलाइन शॉपिंग तो की होगी। जिससे किसी प्रोडक्ट का ऐसे लिस्ट किया जाता है, जिससे खरीदार को पूरी जानकारी मिल जाए। आप को भी इसी तरह से Coin Bazaar और Quikr जैसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने रुपए का दुर्लभ नोट को लिस्ट करना है। जिसमें नोट की साफ फोटो, कीमत और नोट की खासियत का जिक्र करना है। यह प्लेटफॉर्म आप के इस नोट का ए़ड लोगों को दिखाएगीं, जिससे खरीददार खुद आप से संपर्क करेगा। आप की डील होने पर नोट ग्राहक को बेच सकते हैं। जिससे कमाई आप रख लेगें।

डिस्क्लेमर- यह खबर सोशल मीडिया पर चल रही जानकारी के आधार पर लिखी गई है। कई बार लोग नोट बेचने के चक्कर में ठगी का शिकार हो जाते हैं। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक आधिकारिक रूप से पुराने नोटों और सिक्कों की खरीद-फरोख्त की अनुमति नहीं देता है। इसलिए नोट की बिक्री करते समय आप विशेष बातों क ध्यान रखें। ठगी का शिकार हुए तो आप खुद ही जिम्मेदार होंगे।