ICC Rankings Rules: आईसीसी प्लेयर रैंकिंग एक ऐसी टेबल है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेशनल क्रिकेटरों की परफॉर्मेंस को देखकर पॉइंट्स बेस सिस्टम के माध्यम से रैंक दी जाती है। खिलाडियों को 2 से 1000 पॉइंट्स क बीच रेट दिया जाता है। जैसे किसी खिलाडी की परफॉरमेंस पिछले साल अच्छी थी तो सकते पॉइंट्स बढ़ जाते हैं। वहीं अगर खिलाडी की परफॉरमेंस पहले इ ख़राब है तो पॉइंट्स को घटा दिया जाता है।
कैसे रैंकिंग तय की जाती है?
खिलाडी की परफॉरमेंस की गणना को एल्गोरिदम के हिसाब किया जाता है। इसमें खिलाड़ी की परफॉरमेंस मैच की गणना परिस्थिति के अनुसार की जाती है। एल्गोरिदम में खिलाड़ी के मैच में बनाए गए रन और विकेट को लिया जाता है। अब अगर खिलाड़ी ने मैच को बड़ी ही मुश्किल परिस्थिति में जिताया है तो उसकी परफॉर्मेंस की कीमत और ज्यादा बढ़ जाती है।
इस गणना में किसी का दखल नहीं होता हैऔर न ही किसी खिलाड़ी को ऐसे ही ज्यादा अहमियत नहीं दी जाती है। यानी रैंकिंग पूरी तरह से निष्पक्ष होती है। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट, वनडे और टी20 में अलग-अलग तरह से रैंकिंग तय की जाती है। आईसीसी टेबल में खिलाड़ियों की पोजीशन रैंकिंग के माध्यम से बताया जाता है और टेबल में रेटिंग्स खिलाड़ियों को मिलने वाले पॉइंट्स के बारे में बताती है।
यह खिलाड़ी है नंबर 1 गेंदबाज
इस समय भारतीय टीम के तेज बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी मेंस टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग्स में नंबर 1 पर है। इस समय बुमराह के रेटिंग पॉइंट्स 901 हैं। इसमें साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कागिसो रबाडा के 851 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जिससे कि वह दूसरे नंबर है। इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पैट कमिंस के 838 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जिससे कि वह तीसरे नंबर पर हैं। बुमराह, रबाडा और कमिंस को उनकी परफॉरमेंस के आधार पर रेटिंग्स दी गई है।
हाल ही में जसप्रीत बुमराह को आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग्स में 907 रेटिंग पॉइंट्स मिले हैं। इसके पहले रविचंद्रन अश्विन ने यह रिकॉर्ड अपने कर रखा था। अश्विन को 904 रेटिंग्स पॉइंट्स मिले थे। वहीं अश्विन ने 18 सितंबर 2024 को क्रिकेट में के सारे फॉर्मेट संस्यास लेने का ऐलान किया था। जब कोई खिलाडी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेता है तो उसका नाम आईसीसी रैंकिंग से बाहर कर दिया जाता है।