गौतम गंभीर की हो सकती टीम इंडिया से छुट्टी! बीसीसीआई लेगा यह बड़ा फैसला

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम की हालत इस समय कुछ खास नहीं है। जब से टीम के गौतम गंभीर हेड कोच बने हैं। तो टेस्ट मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं है। ऐसे कई मैचों में हार मिली है। जिससे फिर से गंभीर के कोचिंग के सवाल खड़े हो रहे हैं। क्यों ना गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच से छुट्टी हो सकती है। इंग्लैंड के सामने एक बार फिर टीम इंडिया टेस्ट मैच हार गई है। हालांकि लॉ‌र्ड्स के मैदान पर शुभम गिल की युवा टीमने मेजबानी इंग्लैंड टीम का डटकर सामना किया। लेकिन टीम इंडिया इस मैच से भी हाथों से धो बैठी है।

भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में इस समय टेस्ट सीरिज चल रही है, जिसमें भरात को करारी शिकस्त देते हुए इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के इस जीत से यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के पाले से बाहर जा रही है। जहां इस समय भारत की टीम को गौतम गंभीर के नेतृत्व कर रहे है।

गौतम गंभीर के कोचिंग पर लगा प्रश्नचिन्ह

दरअसल काफी समय के बाद में भारतीय टीम टेस्ट में कुछ अच्छा नहीं कर पा रही है, तो हाल के मैच में टीम को गौतम गंभीर लीड कर रहे है। हालांकि इससे पहले सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भारत की कई सफलता मिली है, तो वहीं टेस्ट प्रारूप में लगातार मिल रही असफलताओं ने उनके कोचिंग कार्यकाल पर सवालिया निशान लगा दिया है। तो खतरा तो इस समय गौतम गंभीर पर है, यदि इंग्लैंड के मैदान पर भारत यह सीरीज हारता है, तो बीसीसीआई हेड कोच गंभीर के जगह पर कोई दुसरा नाम देख सकती है।

भारत को जीतने होगें दोनों मैच

भारत और इंग्लैंड टीम के बीच में चल रही टेस्ट सीरिज में भारतीय टीम को जीतना है, तो आगे के दोनों मैच जीजना होगा। अब चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में मैच 23 जुलाई से शुरू होगा। इसके बाद सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

कोचिंग के लिए गौतम नहीं है गंभीर

ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम के कोचिंग के लिए गौतम गंभीर खरें नहीं उतर रहे है क्योंकि गंभीर की कोचिंग में भारत ने कुल 13 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से आठ में हार, सिर्फ 4 में जीत और केवल 1 मैच ड्रॉ रहा है। इससे पहले घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के विरुद्ध 0-3 की हार मिली, जो 12 वर्षों में पहली घरेलू टेस्ट सीरीज की हार थी।