Saina Nehwal Net Worth: भारत की प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को तो जानते ही होंगे। आजकल ये अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने पति और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप से अलग होने के बारे में बताया है। ये जानकार फैंस को काफी आश्चर्य हुआ है।
जैसे ही यह जानकारी सामने आई वैसे ही लोगों ने गूगल पर सानिया की नेटवर्थ और लाइफस्टाइल के बारे जानने के लिए सर्च करने लगते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो साइना नेहवाल खेल से तो कमाई करती ही हैं। साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रमोशन और विभिन्न इवेंट्स के द्वारा मोटी कमाई करते हैं। आइए आपको इनकी नेटवर्थ और लाइफस्टाइल के बारे में बताते हैं।
हर महीने लाखों की कमाई करती हैं साइना
साइना नेहवाल बैडमिंटन को खेलकर कई ख़िताब अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही उन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण और अर्जुन अवार्ड भी मिले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो साइना की कुल नेटवर्थ करीब 5 मिलियन डॉलर है यानी लगभग 42-45 करोड़ रुपये है। हर महीने उनकी इनकम 35-40 लाख (अनुमानित) रुपये है। उनकी सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों से होती है।
ब्रांड एंडोर्समेंट से खूब करती हैं कमाई
साइना नेहवाल कई कंपनियों का ब्रांड एंडोर्समेंट करती हैं। इसमें लाइफस्टाइल, स्किनकेयर, ज्वेलरी से लेकर फुटवियर, बैंक व इंश्योरेंस कंपनियां आदि हैं। वो इन कंपनियों में विज्ञापन करती हैं और गाढ़ी कमाई करती हैं।
बता दें कि उनके विज्ञापन करने वाले ब्रांड में पारस लाइफस्टाइल, ओप्सा ज्वेलरी, Yonex, Max Life, Edelweiss, SkinSpired, Heal Your Soul, Indian Overseas Bank, Savlon, Rasna, Kellogg आदि नाम शामिल हैं। रिपोर्ट की मानें तो साइना नेहवाल एक ब्रांड एंडोर्समेंट से 75 लाख से लेकर 1 करोड़ तक की कमाई करती हैं।
करोड़ों का घर और लग्जरी कार का कलेक्शन
साइना नेहवाल की लाइफ स्टाइल एकदम लग्जरी है और घर में लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है। कहा जाता है कि उनके हैदराबाद वाले घर की कीमत 4 करोड़ से ज्यादा है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके कार कलेक्शन में मिनी कूपर, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें आती हैं।