ओवर रेट जुर्माने पर बौखलाए बेन स्टोक्स, उठाए सवाल और कर डाली ये बड़ी मांग!

Slow Over Rate Rule: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ICC के ओवर रेट जुर्माने पर बौखलाए गए है, जिससे नाराजगी जताते हुए नियमों की समीक्षा की मांग की है। बता दें कि भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में धीमी ओवर गति के वजह से इंग्लैंड के दो WTC अंक काट लिए गए है। अब अंक 22 रह गए। जिस पर स्टोक्स नाराजगी जताई है और उन्होंने कहा है कि वह फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे और अलग-अलग कॉडिशन के हिसाब से नियम बदलने चाहिए।

दरअसल बेन स्टोक्स ने धीमी ओवर गति पर सजा मिलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पर सवाल खड़े किए। इस मामले में कप्तान का कहना है किहै कि ओवर रेट को लेकर जो नियम हैं सही नहीं हैं। एशियाई हालात में जो नियम लागू होते हैं उनके हिसाब से इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में नहीं चला जा सकता।

इंग्लैंड को मिली धीमी ओवर गति की सजा

आप को याद दिला दें कि इस समय इंग्लैंड में टेस्ट सीरिज चल रही है, जिससे भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में धीमी ओवर गति के वजह से सजा मिली है। इंग्लैंड के टीम के खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में दो अंक काटे गए है, जिसके बाद में 22 रह गए।

स्टोक्स ने कही ये बड़ी बात

तो वही स्टोक्स ने कहा है, कि मैं फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा हूं। ओवर गति ऐसी चीज नहीं है जिसकी मुझे चिंता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं जानबूझकर गति धीमी कर रहा हूं। मैं इससे जुड़ी निराशा को समझता हूं लेकिन मुझे सच में लगता है कि इस निमय में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।
तो वही इस मामले में उन्होंने आगे कहा आप एक ही नियम एशिया और दूसरी जगहों के लिए नहीं रख सकते हैं। आपको विभिन्न महाद्वीपों में ओवर रेट के समय को बदलने पर विचार करना चाहिए।

धीमी करनी पड़ती है रफ्तार

स्टोक्स के मुताबिक कई बार खेल की गति धीमी करने की जरूरत होती है और इसका असर ओवर रेट पर भी पड़ता है। स्टोक्स ने कहा मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों से ओवर रेट में गिरावट आई है। मुझे आश्चर्य है कि क्या यह रन गति के बढ़ने के कारण ऐसा हो रहा है।

आज शुरु हो रहा चौथा टेस्ट मैच

बता दें कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच आज (23 जुलाई) से शुरू होने वाला है। मैच के पहले भारतीय टीम में कई खिलाडियों को बदला गया है, क्योंकि इस समय टीम के कई प्लेयर चोटिल हो गए है। जिससे मैदान पर कई नए चेहरे देखने को मिलेगें।