नई दिल्लीः भारतीय मार्केट में अब Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक की लॉन्चिंग का इंतजार खत्म होने वाला है. दो दिन बाद इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा, जिसे लोगों के बीच खूब अच्छा सपोर्ट मिल सकता है. बाइक का माइलेज और फीचर्स भी एकदम गजब रह सकते हैं. Royal Enfield Goan Classic 350 को 23 नवंबर के दिन लॉन्च किया जाना तय माना ज रहा है.
इससे पहले कंपनी की तरफ से एक टीजर जारी किया गया है. आप टीजर में देख सकते हैं कि बाइक का लुक और डिजाइन काफी मस्त लग रहा है. युवाओं के बीच में इस बाइक की खरीदारी का जुनून देखने को मिलने की संभावना है. बाइक में क्या कुछ खास रह सकता है, यह सब आर्टिकल में नीचे जा सकते हैं.
Royal Enfield Goan Classic 350 से जुड़ी जरूरी बातें
मार्केट में लॉन्च होने जा रही Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक में तमाम ऐसे फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं जो लोगों के मन को भा सकते हैं. इसमें 349cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर जे-सीरीज इंजन शामिल किया गया है. यह इंजन 19.94 bhp की क्षमता और 27 का पीक टॉर्क जनरेट करने का काम कर सकता है.
इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ने का काम जाएगा. टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर भी दिए जाने तय हैं. इसके अलावा बाइक में ब्रेकिंग के लिए क्लासिक 350 की तरह ही बड़े व्यास वाली डिस्क देखने को मिल सकती है. Royal Enfield Goan Classic 350 में ‘RE’ बैजिंग भई जोड़ा जाने की संभावना है. बाइक क्लासिक 350 पर आधारित एक स्ट्रिप्ड-डाउन बॉबर बाइक रहेगी. स्कूप्ड-आउट सीट, आरामदायक राइडिंग पोजीशन भी जोड़ने का काम होगा.
Royal Enfield Goan Classic 350 में कितना वजन?
भारत में दस्तक देने जा रही Royal Enfield Goan Classic 350 का वजन भी ठीक-ठाक रह सकता हैं. यह बाइक गोअन क्लासिक 350, क्लासिक 350 से 2 किलोग्राम अधिक वजनदार होने की संभावना है. इस वेरिएंट का वजन 195 किलोग्राम तक रहने की संभावना जताई गई है. इसके ऑप्शनल पिलियन सीट के साथ, गोअन क्लासिक 350 का वजन 206 किलोग्राम तक रह सकता है.
Royal Enfield Goan Classic 350 की कीमत
मार्केट में 23 नवंबर को दस्तक देने जा रही Royal Enfield Goan Classic 350 की कीमत भी बजट में रह सकती है. कंपनी इसे गोवा में होने जा रहे मोटे वर्स 2024 में लॉन्च करेगी। भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 2 लाख रुपये के लगभग रह सकती है. इसकी टक्कर 42 बॉबर और जावा पेराक जैसी बाइक से देखने के लिए मिल सकता है.