नई दिल्लीः क्रिकेट फैंस को जिस मैच का इंतजार है, वो दिन अब नजदीक आ गया है. 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरुआत होने वाली है. पहले मैच को लेकर दोनों ही टीम जमकर नेट प्रैक्टिस कर खूब मेहनत कर रही हैं. पहला मुकाबला पर्थ के स्टेडियम में खेला जाना है. मैच से पहले भारतीय फैंस में प्लेइंग इलेवन (playing eleven) को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

पर्थ में रोहित शर्मा (rohit sharma) नहीं खेल पाएंगे, ऐसे से जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी जा सकती है. दूसरी तरफ सवाल उठ रहा है कि क्या ऋषभ पंत खेलेंगे. दूसरी तरफ आर अश्विन को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में कैसी प्लेइंग इलेवन (playing elecven) होने की संभावना है, आप नीचे विवरण जान सकते हैं.

क्या अश्विन को मिलेगी टीम में जगह?

पर्थ में खेले जाने वाले मैच को लेकर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन (team india plaing eleven) क्या रहेगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं. ऑस्ट्रेलियन टीम में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज खेलने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो फिर आर अश्विन का खेला जाना तय माना जा रहा है.

बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी शानदार है, कंगारू टीम में ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और उस्मान ख्वाजा के टीम में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसी स्थित में दाएं हाथ के गेंदबाज अश्विन एक बड़ा हथियार बनकर उभर सकते हैं.

प्रैक्टिस में कुछ तस्वीर हुई साफ

क्रिकबज की खबर के अनुसार, नेट प्रैक्टिस के दौरान प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ तस्वीर साफ होती दिखी. मैदान पर फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान स्लिप कॉर्डन बनाया गया तो उसमें विकेटकीपर ऋषभ पंत भी नजर आए. पहली स्लिप पर देवदत्त पडिक्कल, दूसरी स्लिप पर विराट कोहली और तीसरी स्लिप पर केएल राहुल खेलते नजर आए.

गली की पोजिशन पर यशस्वी जायसवाल खड़े दिखाई दिए. इसके साथ ही ध्रुव जुरेल कभी वाइड गली तो कभी सिली पॉइंट पर नजर आए. तस्वीर साफ है कि ऋषभ पंत का खेलना बिल्कुल तय माना जा रहा है. वे बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किए जा सकते हैं. हालांकि, किसी भी खिलाड़ी को लेकर अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

पर्थ टेस्ट के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, आर. अश्विन, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज.