नई दिल्लीः आने वाले दिनों में लोगों को पास जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज के नए ₹20 के नोट मिलेंगे। जी हां केंद्रीय बैंक यानि कि भारतीय रिजर्व बैंक ₹20 के नए नोट जारी करने पर विचार कर रहा है। जिससे बैंक ने नए नोट को लेकर जानकारी भी दे दी है। हालांकि लोगों के लिए ध्यान में रखने वाली बात यह कि 20 रुपए पहले के नोट पर बैंक ने क्या फैसला किया है। हम आपको इस खबर में डिटेल से बताते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक समय-समय पर ऐसे नए नोट को जारी करता रहता है, जिससे नोट को बदलने और सुरक्षा के मद्देनजर करना जरुरी होता है। खबरों में सामने आई जानकारी में आरबीआई जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज के नए ₹20 के नोट जारी करेगा। आरबीआई गवर्नर ने इस फैसले की जानकारी दे दी है।
आरबीआई का प्लान
आरबीआई के ओर से जारी बयान में कहा गया है, कि भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही महात्मा गांधी (नई) सीरीज में 20 रुपये के बैंक नोट जारी करेगा। जिसमें गवर्नर संजय मल्होत्रा के सिग्नेचर होंगे। हालांकि लोगो में अब पहले के चलन में 20 रुपए के नोट संशय बना हुआ है। इस पर बैंक ने जानकारी देते हुए कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा पहले जारी किए गए 20 रुपये के सभी बैंक नोट वैध रहेगें, जिससे इनसे लेनदेन होता रहे है। जिसके लिए लोगों को कुछ चिंता करने की जरुरत नहीं है।
इस डिजाएन में आएगा 20 रुपये नोट
तो वही आरबीआई ने बताया है कि इस ₹20 के नोट नए नोट महात्मा गांधी सीरीज का हिस्सा होंगे। जिसमें गवर्नर संजय मल्होत्रा के सिग्नेचर होंगे। इसके साथ ही नए 20 रुपए के नोट के रंगरुप में भी खुलासा हो गया है। RBI ने बताया है कि महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 20 रुपये के बैंक नोटों का आकार 63 मिमी x 129 मिमी होगा, नोट का रंग हरा-पीला में आएगा। तो वही नोट के पिछले हिस्से पर एलोरा की गुफाओं का चित्र छपा होगा, जिससे भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता गया है, नोट में और डिजाइन की बात करें तो ज्यामितीय पैटर्न पर छापा गया है।
मान्य रहेगें पहले के 20 रुपए नोट
तो वही हाल ही में आरबीआई के नए गवर्नर मिलने के बाद में अब 20 रुपए के नोट पर नए सिग्नेचर वाले नए नोट जारी होने जा रहा है। तो वही आरबीआई ने कहा है कि लोगों को। पुराने नोटों को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आपके पास पहले से मौजूद 20 रुपये के नोट पहले की तरह ही मान्य रहेंगे। जिससे मार्केट में चलते रहेगें।