अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो Mahindra के गाड़ियों के दीवाने हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है! आपको बता दें की 2026 में आने वाला XUV700 का फेसलिफ्ट वर्जन कुछ बड़े अपडेट्स के साथ लॉन्च होने वाला है। ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, रिफाइंड एक्सटीरियर और भी कई फीचर्स के साथ यह SUV अपने सेगमेंट में फिर से तहलका मचा सकता है। तो चलिए, जानते हैं कि नए XUV700 में क्या-क्या नया होगा!
डिज़ाइन
इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसके फेसलिफ्ट में फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप और बंपर में बदलाव किए गए हैं। हालांकि फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स जैसे कुछ एलिमेंट्स पुराने वर्जन की तरह ही रहेंगे लेकिन प्रोफाइल में कुछ सूक्ष्म बदलाव नज़र आ रहे हैं।
वही रियर में भी नया डिज़ाइन देखने को मिल सकता है – टेल लैंप का आउटलाइन तो वही रहेगा लेकिन लाइटिंग इंटीरियर और रियर बंपर में अपडेट्स हो सकते हैं। साथ ही नए अलॉय व्हील डिज़ाइन और फ्रेश पेंट ऑप्शंस भी इस फेसलिफ्ट की खासियत हो सकते हैं।
फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करे तो अंदर से यह SUV और भी ज्यादा लक्ज़री और टेक-सैवी होने वाला है। Mahindra अपनी नई ‘born electric’ रेंज से इंस्पिरेशन लेते हुए XUV700 के इंटीरियर को अपग्रेड कर सकता है। सबसे बड़ा हाईलाइट होगा ट्रिपल स्क्रीन डिस्प्ले, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक अतिरिक्त डिस्प्ले शामिल हो सकता है।
इंजन
अब बात करे इसके इंजन की तो फेसलिफ्ट होने के बावजूद XUV700 का इंजन ऑप्शन वही रहने की उम्मीद है। यानी आपको फिर से 2.0L टर्बो पेट्रोल (mStallion) और 2.2L डीजल (mHawk) इंजन मिलेंगे। इसका पेट्रोल वर्जन 200 PS पावर देता है, जबकि डीजल 185 PS का परफॉरमेंस ऑफर करता है।
वही गियरबॉक्स ऑप्शन्स में भी कोई बदलाव नहीं होगा। इसमें वही 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक (पेट्रोल), जबकि डीजल में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक मिलेगा।
लॉन्च
इसके लॉन्च की बात करे तो रिपोर्ट्स के मुताबिक Mahindra XUV700 का फेसलिफ्ट वर्जन 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल, कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन XUV.e8 (XUV 7e) पर भी काम कर रही है, जो कि XUV700 के प्लेटफॉर्म पर ही बनेगा।
कीमत
इस XUV700 की कीमत ₹14.03 लाख से ₹26.57 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। फेसलिफ्ट के बाद इसकी कीमत में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, खासकर नए फीचर्स और अपग्रेड्स की वजह से।