SBI PO 2025 प्रारंभिक परीक्षा शेड्यूल जारी, इस दिन जारी होगें एडमिट कार्ड

नई दिल्लीः देश में लाखों की संख्या में कैंडिडेट सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी करते हैं। अगर आप ने भी एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा में आवेदन किया है। जिससे तैयारी कर रहे हैं। तो आपके के लिए खुशखबरी है। हाल ही में मांगे गए एसबीआई प्रोबेशनरी पीओ भर्ती में लाखों की संख्या में कैडिडेंट ने आवेदन पत्र सबमिट किए है। जिससे प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर रहे है।

भर्ती कराने वाली संस्था ने एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। जिससे आप को तैयारी तेजी कर देनी चाहिए, ताकि परीक्षा में बेहतर अंक मिल सकें। कैडि़डेंट को अब परीक्षा शेड्यूल जारी होने के बाद में एडमिट कार्ड का इंतजार है। तो वही एडमिट कार्ड के लिए संभावित तारीख भी सामने आई है। जो आप को जरुर जाननी चाहिए।

SBI PO 2025 प्रारंभिक परीक्षा शेड्यूल जारी

बता दें कि एसबीआई पीओ भर्ती में लगभग महीने भर आवेदन प्रक्रिया चली, जिससे 14 जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया जारी थी। बैंक में इस साल प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए 541 पद रिक्त हैं। इसमें 500 रेगुलर और 41 बैकलॉग वैकेंसी हैं। सामने आई रिपोर्ट में प्री-एग्जाम ट्रेनिंग जुलाई या अगस्त में हो सकता है। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

भारतीय स्टेट बैंक ने प्री एग्जाम के लिए संभावित डेट्स सामने आ गई है। जिससे परीक्षा की संभावित तारीख 2, 4 और 5 अगस्त को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी। कैडिडेंट को एडमिट कार्ड जल्द ही डाउनलोड करने का ऑप्सन मिलेगा। ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि आप समय- समय परआधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in विजिट करते रहें।

कब डाउनलोड कर पाएगें एडमिट कार्ड

एसबीआई के द्धारा जारी किए गए नए नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिट कार्ड जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी हो सकते हैं। जिससे एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिवेट होने के बाद में कैडिडेंट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि एडमिट कार्ड में आवेदन करने वाले कैडिडेंट का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की डेट-टाइम, परीक्षा केंद्र का नाम और पता जैसी जानकारी छपी होती है।

SBI PO 2025 प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न

SBI PO 2025 प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न पहले ही जारी किया गया है, जिससे आवेदन करने वाले स्टूडेंट को तैयारी करने में सुविधा हो, SBI PO 2025 प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएगें हैं। जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटीटेटिव एप्टिट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी के तीन सेक्शन होगें। इंग्लिश लैंग्वेज में सबसे ज्यादा 40 प्रश्न में पूछे जाते हैं। दो सेक्शन में प्रश्नों की संख्या 30-30 होती है। प्रारंभिक परीक्षा 1 घंटे की होती है। इसमें चयनित उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होने के योग्य होते है।